Mahakumbh 2025. महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो गया है. कुंभ मेले के भव्यता की चर्चा न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में हो रही है. इस आयोजन में देशभर से तो लोग आ ही रहे हैं. साथ ही सात समंदर पार के लोग भी संगम नगरी में पधार रहे हैं. इस बीच अब कई VVIP के आने की संभावना है. जिसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर तमाम बड़े नेता शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि महाकुंभ में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जा सकती हैं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इसमें शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा भी महाकुंभ में डुबकी लगा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : ये तो ब्लंडर हो गया..! महाकुंभ में देरी से फूल बरसाने को लेकर एयरवेज कंपनी के CEO और पायलट पर FIR, दूसरी हेलीकॉप्टर बुलवाकर शाम को कराई गई पुष्प वर्षा

महाकुंभ में 7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. वहीं गुरुवार को 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने सौभाग्य प्राप्त किया और पवित्र जल में पावन स्नान का पुण्य लाभ लिया. इसके लिए सीएम योगी 10 लाख कल्पवासियों और 20 लाख श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया और कहा था कि “मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें”.

पहले दिन 1.50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया था स्नान

बता दें कि महाकुंभ 2025 को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. यही कारण है कि पहले दिन की 1.50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगाई थी. यहीं नहीं दूसरे दिन यानी मकर संक्रांति के अवसर पर भी 3.50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में स्नान किया था. ये बताता है कि महाकुंभ को लेकर लोगों में अपार श्रद्धा है.