Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. (Rajasthan Farmers Insurance Claim) राज्य में किसानों को रबी फसल के बीमा क्लेम का भुगतान किया जाएगा. यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी.
कम बारिश और पाले से हुआ नुकसान
पिछले साल 2023-24 में कम बारिश और पाले के कारण रबी की फसलों को भारी नुकसान हुआ था. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने कुल 160 करोड़ रुपए का बीमा भुगतान स्वीकृत किया है. यह भुगतान फसल कटाई प्रयोग (Crop Cutting Experiment) के आधार पर किया जाएगा.

चूरू विधायक की भूमिका
किसानों के क्लेम को स्वीकृत करवाने के लिए चूरू विधायक हरलाल सहारण ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि बीमा क्लेम जल्द स्वीकृत किया जाएगा.
किसान संगठनों की असंतुष्टि
हालांकि, किसान संगठन इस भुगतान से संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि अभी भी कई किसानों को उनके नुकसान की भरपाई नहीं मिली है. (Farmers’ Claim Pending Issues) किसान सभा के नेता रामकृष्ण छींपा का कहना है कि रबी सीजन में हुए नुकसान का आंकलन करीब 450 करोड़ रुपए है.
450 करोड़ का नुकसान और क्रॉप कटिंग रिपोर्ट पर निर्भरता
संयुक्त निदेशक कृषि, डॉ. जगदेव सिंह ने बताया कि किसानों ने 7.01 लाख हेक्टेयर में फसल बुवाई की थी और इसके लिए 6.79 लाख आवेदन बीमा के तहत किए गए थे. हालांकि, बीमा कंपनी ने लोकेशन आधारित ऑनलाइन चयन किया है, जिससे कई प्रभावित किसान बीमा दायरे से बाहर हो गए.
बीमा योजना में सुधार की मांग
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करीब 3.50 लाख किसान क्लेम के पात्र हैं. लेकिन किसान संगठनों का आरोप है कि बीमा कंपनी ने केवल कुछ खसरों का चयन किया है, जो पहले से अच्छी स्थिति में थे. ऐसे में कई प्रभावित किसान क्लेम से वंचित रह जाएंगे.
पढ़ें ये खबरें
- Bastar News Update: बदहाल धान खरीदी व्यवस्था पर फूटा किसानों का गुस्सा, निर्माण स्थल पर करंट से मजदूर की मौत, बीजापुर में 4 करोड़ का धान सड़ा, हायर सेकेंडरी स्कूल के अभाव में स्कूली बच्चे परेशान
- TMC को कलकत्ता HC से झटका लगने के बाद आज सुप्रीम कोर्ट की ओर निगाहें टिकी, DGP पर सस्पेंड की तलवार लटकी?
- स्टारडम पर बोले Shahid Kapoor, कहा- मैं खुद को स्टार नहीं मानता…
- कम रिस्क में पक्का रिटर्न: Post Office की इस स्कीम से हर महीने मिलेगे 5,550 रुपये, जानिए पूरी डिटेल
- Honey Trap: फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर किया ब्लैकमेलिंग, 15 लाख की वसूली से परेशान निगम कर्मी ने की आत्महत्या, मोबाइल में मिले मैसेज और कॉल रिकॉर्ड

