BJP RSS Meeting. नोएडा में BJP और RSS की गोपनीय बैठक चल रही है. जिसकी अध्यक्षता BJP प्रदेश अध्यक्ष और RSS प्रदेश अध्यक्ष कर रहे हैं. बैठक में जिले के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं को शामिल नहीं किया गया और केवल RSS और BJP के मुख्य नेताओं को ही आमंत्रित किया गया.

बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो रही है. इसके साथ ही जिला और तहसील प्रचारकों को भी बैठक में बुलाया गया है. बैठक सेक्टर 62 स्थित प्रेरणा भवन में चल रही है.

इसे भी पढ़ें : संकल्प से ‘सिद्धि’: महिलाओं को 2500, होली-दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त… दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, जानें भाजपा के घोषणा पत्र में किसके लिए क्या-क्या ऐलान

बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इसे लेकर पार्टी कमर कस चुकी है. शुक्रवार को ही भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया है. जिसमें पार्टी ने दिल्लीवासियों को शुद्ध पानी, बिजली, महिलाओं के लिए कई बड़े वादे किए हैं.