Bharat Mobility Global Expo 2025: Auto Expo-2025 का आगाज होते ही नए-नए मॉडल्स पेश होने लगे हैं। मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार E Vitara से पर्दा उठने के बाद अब टोयोटा ने अपने मोस्ट अपकमिंग EV (Electric Vehicles) ‘अर्बन क्रूजर ईवी’ (Toyota Urban Cruiser EV) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इस ईवी में कई मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं, जो आपको दीवाना बना देगी।

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के गठन को पीएम मोदी की हरी झंडी, जानिए कितनी बढ़ सकती है सैलरी-पेंशन, बजट-2025 से पहले केंद्रीय कर्मियों के हाथ लगा ‘जैकपॉट’

भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश की जाने वाली Toyota Urban Cruiser EV को मारुति विटारा इलेक्ट्रिक के बाद ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। टोयोटा की इस ईवी को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसपर मारुति ई विटारा को डिजाइन किया गया है।

Auto Expo-2025: ऑटो एक्सपो में Suzuki Access और Gixxer SF-250 लॉन्च, कीमत 81,700 रुपये से शुरू, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

Toyota Urban Cruiser EV के फीचर्स

मारुति सुजुकी ई-विटारा पर बेस्ड इस एसयूवी में काफी कुछ ओरिजन SUV जैसा ही है। हालांकि कार में नए डिजाइन का LED डे टाइम रनिंग लाइट, हैडलैंप, अलॉय व्हील्स और मॉडिफाइड रियर प्रोफाइल दिया गया है। इसके साथ ही कार में आपको कनेक्टेड ऐप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, सनरूफ और जेबीएल का साउंड सिस्टम मिलने वाला है।

Union Budget 2025: इनकम टैक्‍स स्‍लैब में छूट, स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन लिमिट में बढ़ोतरी और 80C की लिमिट… जानें ‘बजट-2025’ में निर्मला सीतारमण के पिटारे से क्या-क्या निकल सकता है

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिक में 360-डिग्री कैमरा और ADAS फीचर दिया गया है। इसमें ADAS सूट में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट और लेन-कीप असिस्ट शामिल है।

Toyota Urban Cruiser EV का पावरट्रेन

टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी में दो पावरट्रेन कॉन्फिगरेशन के साथ पेश की गई है। यह एसयूवी 49kWh और 61kWh क्षमता वाले लिथियम-आयरन फॉस्फेट सेल के बैटरी पैक ऑप्शन के साथ मिलेगी। छोटी बैटरी वाली फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 144hp की पावर और 189Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है तो वहीं बड़ी बैटरी वाले वेरिएंट की मोटर 174hp की पावर और 189Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

नाम- शाहिद, उम्र-25 से 30 वर्ष….सैफ अली खान पर हमले में गिरफ्तार शख्स की आ गई जन्मकुंडली!, 5 घरों में पहले भी लगा चुका था सेंध

इस साल के अंत तक इंडियन मार्केट में आएगा

कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत से पर्दा नहीं हटाया है। टोयोटा अर्बन क्रूजर EV को इस साल के अंत तक इंडियन मार्केट में लाया जा सकता है। भारतीय बाजार में यह ईवी टाटा कर्व, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और महिंद्रा BE 6 को कड़ा मुकाबला दे सकती है।

करोड़पति केजरीवाल: चुनावी हलफनामे में संपत्ति का हुआ खुलासा, अरविंद से अधिक अमीर पत्नी सुनीता, पूर्व CM पर लग चुके हैं करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m