शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से जुड़े लोगों के ठिकानों पर लगातार छापामार कार्रवाई जारी है। सौरभ को लेकर जांच एजेंसियां लुक आउट नोटिस जारी किया जा चुका है। इस बीच सौरभ ने सरकार को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। वकील ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा मिलेगी तो जल्द वापिस आ जाएगा।
सुरक्षा की गारंटी दें तो सौरभ आने को तैयार: वकील
वकील सूर्यकांत भुजाड़े के मुताबिक सौरभ ने लिखा है कि उसे,उसकी पत्नी, मां और बच्चो को मिले जान की सुरक्षा को गारंटी तो जांच एजेंसियों के सामने आकर हर जांच का बड़ा खुलासा करेगा। इस मामलें में ब्यूरोक्रेट्स और राजनेता जुड़े के नाम हैं। सौरभ आसान है इसलिए टारगेट कर सब सौरभ पर डाल दिया गया है। सरकार जान की सुरक्षा की गारंटी दे तो सौरभ सामने आने को तैयार है।
सौरभ की जान को किससे खतरा?
वकील ने बताया कि “लोकायुक्त प्रेस कांफ्रेंस करे कि उससे सौरभ को जान का खतरा नहीं, बल्कि वो सुरक्षा मुहैया करवाएगी। जांच एजेंसियों ने माइंड सेटअप ही बना लिया कि आरोपी सौरभ है, जबकि इसमें दूसरे लोग जिम्मेदार हैं। जो पैसा पकड़ा गया है वो सौरभ शर्मा का नहीं है। पकड़ा गया सोना, कैश, अकूत संपत्ति सब ब्यूरोकेट्स और राजनेताओं का है। यह पुराना सिंडिकेट है। यह 07 साल के कांस्टेबल का अपराध नहीं है।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक