महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री (शहरी) योगेश कदम(Yogesh Kadam) ने कहा कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान(Saif Ali Khan) पर हुआ हमला चोरी का था. हमलावरों ने चोरी करने के इरादे से एक्टर के घर पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. मंत्री ने कहा कि इस हमले में क्रिमिनल गैंग या अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ नहीं है. साथ ही, उन्होंने कहा कि अभिनेता सैफ अली खान ने पुलिस को किसी भी खतरे की सूचना नहीं दी थी. उन्होंने सुरक्षा नहीं मांगी थी. उन्होंने कहा कि उनके मुंबई अपार्टमेंट में हुए हमले का एकमात्र उद्देश्य चोरी था. उन्होंने कोई और कारण नहीं बताया.

रांची में दर्दनाक हादसा, तिरू फॉल में नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत

इमरजेंसी सर्जरी में 54 वर्षीय एक्टर सैफ अली खान की रीढ़ के पास चाकू का टुकड़ा निकाला गया है, वह गुरुवार शाम अपने घर पर गंभीर रूप से घायल हो गए.  लीलावती अस्पताल के सीईओ डॉक्टर नीरज उत्तमणि ने बताया कि एक्टर को आईसीयू से निकालकर स्पेशल रूम में शिफ्ट किया जा रहा है, डॉक्टर ने कहा कि अगर चाकू दो एमएम और अंदर जाता तो एक्टर की जान और अधिक मुश्किल में पड़ सकती थी.

मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हुए इस चाकू हमले की जांच कर रही है. महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम ने कहा कि पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और एक व्यक्ति को ट्रैक कर रहा है. मुंबई पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) के अधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति हमलावर नहीं है.

फिल्म ‘इमरजेंसी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में बोले CM फडणवीस; फिल्म आपातकाल के अत्याचारों को दिखाती है.. उस दौरान मेरे पिता 2 साल जेल में रहे…

पुणे में एक संवाददाता सम्मेलन में मंत्री कदम ने कहा कि मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके चेहरे की विशेषताएं संदिग्ध हमलावर से मेल खाती हैं, जिसकी छवि इमारत से भागते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति का आपराधिक रिकॉर्ड है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

चोरी ही घटना के एकमात्र मकसद

मंत्री ने हमले में आपराधिक गिरोह की संभावित संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर कहा कि प्राथमिक जांच में ऐसे किसी पहलू से इनकार किया गया है. उन्होंने कहा कि चोरी अब तक घटना का अकेला कारण लगता है. कदम ने बताया कि पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जिसका चेहरा सीसीटीवी कैमरे में दिखने वाले व्यक्ति से मिलता-जुलता है, और पुलिस एक अन्य व्यक्ति की खोज कर रही है.

चर्चित अतुल सुभाष सुसाइड केस में धारा-306 लगाने पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- भावनाओं को शांत करने के लिए इसे लागू नहीं कर सकते, कानून को सबूत चाहिए

सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध हमलावर को सैफ खान के घर की छठी मंजिल से सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए देखा जा सकता है, जो लाल दुपट्टा पहने हुए था और बैग साथ था.

6 बार चाकू से किया गया वार

सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर एक हमलावर ने उन पर छह बार चाकू से वार किया था. एक्टर की गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है; उनका सफल ऑपरेशन हो चुका है और सैफ खतरे से बाहर हैं, उन्हें नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया गया है.