सतीश चांडक, बुर्कापाल। नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों ने भेज्जी के उस इलाके में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया जहां नक्सली हमले में जवान शहीद हुए थे. भेज्जी और कोत्ताचेरु के बीच नक्सल मुठभेड़ में 12 जवान शहिद हुए थे. वही बुर्कापाल के पास 25 जवान शाहिद हुए थे. इन दोनों जगहों पर पुलिस द्वारा तिरंगा फहराया गया.

15 अगस्त को अलसुबह उन इलाकों के लिए भेज्जी और बुर्कापाल कैम्प से जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ, डीआरजी के  जवान निकले. जहां घटना हुई थी वही पर जवानों के द्वारा तिरंगा फहराया गया.