Rajasthan Pavilion in Mahakumbh: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर प्रयागराज में राजस्थान से महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राजस्थान मंडप स्थापित किया गया है. यहां निशुल्क आवास (Free Accommodation), भोजन (Free Food) और चिकित्सा सुविधाएं (Free Medical Facilities) उपलब्ध करवाई गई हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा और श्रद्धालुओं को मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya), बसंत पंचमी (Basant Panchami), माघ पूर्णिमा (Magh Purnima) और महाशिवरात्रि (Mahashivratri) जैसे शाही स्नानों में भाग लेने के दौरान किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

राजस्थान मंडप की सुविधाएं

स्थान (Location): राजस्थान मंडप, प्लॉट नं. 97, सेक्टर-7, कैलाशपुरी मार्ग, प्रयागराज.

  • आवास (Accommodation):
  • डबल बेड और अटैच लेटबाथ युक्त 49 टेंट (49 Luxury Tents with Attached Bathrooms)
  • 30 बेड की डोरमेट्री सुविधा (30-Bed Dormitory)
  • भोजन (Food): दिनभर मुफ्त भोजन की सुविधा.

चिकित्सा सेवाएं (Medical Services):
स्वास्थ्य समस्याओं के लिए निशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध.

हेल्पडेस्क और कंट्रोल रूम (Helpdesk & Control Room):
संपर्क: 9929860529, 9887812885
देवस्थान विभाग का राज्य नियंत्रण कक्ष: 0294-2426130

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की अपील

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस पहल का लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में कुंभ का विशेष महत्व है और इसे सभी सिद्धियों को प्रदान करने वाला आयोजन (Auspicious Kumbh Event) माना जाता है. राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए हर संभव सुविधा सुनिश्चित की है ताकि वे बिना किसी असुविधा के पुण्यलाभ (Spiritual Benefits) प्राप्त कर सकें.

पढ़ें ये खबरें