Rajasthan News: राजस्थान की पैरा निशानेबाज मोना अग्रवाल को शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया। पैरा-शूटिंग में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए यह सम्मान राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में दिया गया। इस अवसर पर मोना अग्रवाल ने कहा, “यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद गर्व का क्षण है। जब से पुरस्कार की घोषणा हुई है, मुझे समाज और सरकार से अपार समर्थन और सराहना मिली है। यह मेरे जीवन का बहुत बड़ा क्षण है।”

मोना अग्रवाल की इस उपलब्धि पर राजस्थान के खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई देते हुए लिखा,
आदरणीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा राजस्थान की पैरा निशानेबाज और पैरालंपिक खेल पदक विजेता मोना अग्रवाल जी को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। राजस्थान समेत पूरे राष्ट्र को आप पर गर्व है। आपकी उपलब्धि युवा पीढ़ी को सदैव प्रेरित करेगी।
37 वर्ष की आयु में, दो बच्चों की देखभाल और नौकरी की जिम्मेदारियों के साथ, मोना ने यह उपलब्धि हासिल की। एथलेटिक्स में रुचि रखने वाली मोना ने शॉटपुट, डिस्कस और जेवलिन थ्रो से शुरुआत की थी। 2021 में उन्होंने शूटिंग को अपने करियर के रूप में चुना। 2023 में क्रोएशिया के ओसिजेक में आयोजित डब्ल्यूएसपीएस विश्व कप में मोना ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी शुरुआत की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
मोना अग्रवाल की प्रमुख उपलब्धियां:
- पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024:
- महिला R2 10 मीटर एयर राइफल SH1 में ब्रॉन्ज मेडल।
- WSPS विश्व कप 2024 (भारत):
- महिला 10 मीटर एयर राइफल SH1 में गोल्ड मेडल।
- मिश्रित टीम SH1 इवेंट में सिल्वर मेडल।
अर्जुन पुरस्कार के लिए चयन मापदंड
बता दें कि अर्जुन पुरस्कार उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जिन्होंने पिछले चार वर्षों में अपने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। साथ ही, खेल भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किए हों। 2024 में अर्जुन पुरस्कार पाने वाले 32 खिलाड़ियों में 17 पैरा-एथलीट शामिल हैं। अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में ज्योति याराजी, अन्नू रानी, सलीमा टेटे, वंतिका अग्रवाल, सचिन सरजेराव खिलारी, रूबीना फ्रांसिस और अमन जैसे प्रतिभाशाली एथलीट शामिल हैं।
पढ़ें ये खबरें
- गजब हाल है भाई! जानवरों को भी नहीं छोड़ रहे : डियर सफारी से हिरण चोरी करने पहुंचे बदमाश, दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा, फिर…
- JNUSU Election Result: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट महागठबंधन का क्लीन स्वीप, चारों पदों पर कब्ज़ा, ABVP को झटका
- Bihar Election Phase 1 Voting: पहले चरण में बंपर वोटिंग देख गदगद हुए तेजस्वी यादव, क्या बिहार में आने वाली है महागठबंधन की सरकार?
- पाकिस्तान की धरती से रूस के खिलाफ रची गई साजिश तो खफा हुए पुतिन, दे डाली वॉर्निंग, कहा- ‘एंटी रूस नैरेटिव और विदेशी स्पॉन्सर…’,
- CG Morning News : CM साय करेंगे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत… वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर आज से सालभर कार्यक्रम… कांग्रेस के नेशनल टैलेंट हंट की आज से शुरुआत… युवा कांग्रेस करेगी निर्वाचन आयोग का घेराव… पढ़ें और भी खबरें
