Rinku Singh and Priya Saroj: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की सगाई हो गई है. तमाम सोशल मीडिया पोस्ट में यही दावा किया गया है. उनकी होने वाली दुल्हनियां यूपी से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज हैं.

Rinku Singh and Priya Saroj: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह अचानक चर्चा में आ गए हैं. 17 जनवरी को खबर आई कि उन्होंने उत्‍तर प्रदेश के मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली. ये खबर आते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. हालांकि अब तक रिंकू या फिर प्रिया की तरफ से इसे लेकर कोई ऑफिशियली बयान सामने नहीं आया है.

बताया गया है कि जल्द ही दोनों जल्‍द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रिंक सिंह को इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. 22 जनवरी से वो एक्शन में दिखने वाले हैं. आइए जानते हैं जिन प्रिया सरोज के साथ रिंकू सिंह की सगाई की खबर वायरल हो रही है वो आखिर हैं कौन?

कौन हैं रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया?

रिंकू सिंह के फैंस के लिए उनकी मंगेतर प्रिया नया नाम हैं. वो 25 साल की उम्र में सांसद बन गई थीं. खास बात ये है कि प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील भी हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने पढ़ाई पूरी की है. लोकसभी चुनाव में प्रिया सरोज ने बीजेपी नेता बीपी सरोज को मात दी थी. प्रिया के पिता तूफानी सरोज भी राजनीती में सक्रिय रहे हैं.

प्रिया के पिता राजनीति में बड़ा नाम

प्रिया सरोज के पिता मछलीशहर लोकसभा सीट से तीन बार (1999, 2004 और 2009) सांसद रहे चुके हैं. अब उनकी बेटी इसी सीट से सांसद हैं. प्रिया का जन्म 23 नवंबर 1998 को हुआ था. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 में इस युवा चेहरे पर दांव खेला था, जो सटीक बैठा और प्रिया ने सबसे युवा महिला सांसद बनकर इतिहास रचा था.

रिंकू सिंह का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर? (Rinku Singh and Priya Saroj)

रिंकू सिंह ने कड़ी मेहनत के दम पर टीम इंडिया में एंट्री की. वो सालों तक केकेआर से जुड़े रहे. आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला. उन्होंने बतौर फिनिशर अपनी जगह बनाई है. वो अब तक 2 वनडे में 27.50 की औसत और 134.14 की स्‍ट्राइक रेट से 55 रन बना चुके हैं.

वहीं टी20 के 30 मैचों की 22 पारियों में तूफानी बल्‍लेबाज ने 507 रन बनाए हैं. टी20 में उनकी औसत 46.09 की और स्‍ट्राइक रेट 165.14 रहा है, खास बात ये है कि रिंकू के बल्ले से 3 फिफ्टी निकलीं. उनका हाई स्कोर नाबाद 69 रन हैं.