Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार यानी 18 जनवरी को को होने की संभावना है. चयन समिति के फैसले पर फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों की नजरें रहेंगी.
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मंच तैयार है. आईसीसी का ये मेगा इवेंट इस बार हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाना है. भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी. 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस आयोजन के लिए टीम इंडिया का ऐलान 18 जनवरी को हो सकता है. दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से 6 टीमों का ऐलान हो चुका है. भारत और पाकिस्तान टीम का ऐलान अभी बाकी है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, 18 जनवरी को होने वाली मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी स्क्वॉड का चयन किया जाएगा. भारतीय टीम को अपने घर में 6 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलना है, सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को होगा.
सिलेक्शन में 3 फैसले देखने लायक
बीसीसीआई मुख्यालय में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक होगी. गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच मतभेद की खबरों के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि चयन समिति उनकी राय को कितना महत्व देती है. टीम सिलेक्शन में 3 बड़े सवाल हैं, जिन पर फैसला देखने लायक होगा.
- विकेटकीपर का चयन
ऋषभ पंत, केएल राहुल, संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल में से किन दो खिलाड़ियों को चुना जाएगा, यह देखने वाली बात होगी.
- जसप्रीत बुमराह का सिलेक्शन होगा?
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं. क्या उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा या आराम दिया जाएगा?
- करुण नायर का चयन होगा?
करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी के 8 मैचों की 7 पारियों में 5 शतक के दम पर 752 रन बनाए हैं. क्या उन्हें इस प्रदर्शन का इनाम मिलेगा?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/केएल राहुल/ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती/रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान/मोहम्मद शमी, रिंकू सिंह/तिलक वर्मा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें