कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। परवर्तन निदेशालय (ED) की ग्वालियर में सौरभ शर्मा के जीजा के पार्टनर के घर हुई रेड की कार्रवाई शुक्रवार रात लगभग 11 बजे तक चली। टीम को इस दौरान बहुत सारे सम्पत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले है, जिसे टीम बैगों में भरकर अपने साथ ले गयी।
सौरभ शर्मा मामले में ED रेड Update: भोपाल में नवोदय हॉस्पिटल संचालक डॉ श्याम अग्रवाल और ग्वालियर में रिटायर्ड सब रजिस्ट्रार के घर छापा, कार्रवाई जारी
दरअसल शुक्रवार की सुबह ED ने MP में भोपाल ग्वालियर के 7 ठिकानों पर रेड की कार्रवाई की। ग्वालियर में रिटायर्ड सीनियर सब रजिस्ट्रार के के अरोरा के मुरार CP कॉलोनी स्थित घर पर कार्रवाई की गई। अरोरा सौरभ शर्मा के रिश्ते में जीजा विनय हासवानी के बिजनेस पार्टनर है। टीम को रेड के दौरान जमीन और फ्लैट के दस्तावेजों के अलावा सोने के गहने भी मिले, जिसकी जांच और तौल के लिये रात में ही सुनार को बुलाया गया।
घर के बाहर केके अरोरा की खड़ी हुई कार की भी सर्चिंग की गई, वहीं बरामद हुए दस्तावेजों को रखने तीन बैग मंगवाए गए। जिनमें दस्तावेजों को रखकर ED की टीम रवाना हुई। ED के अधिकारियों ने मीडिया के सवालों पर बहुत ज्यादा प्रतिक्रिया तो नही दी, पर यह जरूर कहा कि ED डिटेल में इस कार्रवाई का प्रेसनोट जारी करेगी।
READ MORE: ‘सौरभ शर्मा को जन्म देने वाला भूपेंद्र सिंह’: उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए सबूत, FIR दर्ज कर पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की
कार्रवाई के दौरान घर पर के के अरोरा नही थे, मकान में सिर्फ किराएदार थे। ऐसे में मकान के अंदर तालों को खुलवाने के लिए ताले चाबी वाले को बुलवाया गया। हालांकि पास में ही रहने वाले उनके भाई वहाँ पहुंचे और सभी ताले खुलवाए। अरोरा के भाई गोपलदास के मुताबिक के के अरोरा खुद ग्वालियर आ रहे है, वे अपने बेटे के पास बेंगलुरु में है। ED ने उन्हें तलब किया है, ऐसे में वह शनिवार को ग्वालियर आएंगे।
आपको बता दे कि केके अरोरा के एक बेटा और एक बेटी है। केके अरोरा पत्नी के साथ बैंगलोर में बेटे रजत के पास है। बेटी का ससुराल देहरादून में है, केके अरोरा रिटायर्ड सीनियर सब रजिस्ट्रार है। वर्तमान में हाईकोर्ट की ग्वालियर बैंच में वकालत की प्रैक्टिस करते है।अरोरा के घर शुक्रवार सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे शुरू हुई रेड रात 11 बजकर 20 मिनट चली।
ईडी के 4 ऑफिशियल अधिकारी रेड के दौरान मौजूद रहे, परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर मिली अकूत संपत्ति से जुड़ा यह मामला है। भोपाल के मेंडोरी के जंगल में खड़ी मिली लावारिस गाड़ी में 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश मिलने की कड़ी में संभवतः यह कार्रवाई हो रही है। जांच एजेंसियों को भोपाल में लावारिस गाड़ी जिस स्थान पर मिली थी वह जगह की भू स्वामी केके अरोरा की पत्नी कमलेश के होने के बात सामने आई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक