प्रयागराज। महाकुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ हो गया है। देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि आज देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रयागराज आएंगे। रामनाथ कोविंद “एक देश, एक चुनाव” विषय पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करेंगे। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महाकुंभ क्षेत्र का दौरा करेंगे। वह दोपहर लगभग 12:30 बजे हेलीकॉप्टर से महाकुंभ क्षेत्र में पहुंचेंगे और शाम तक वहां रहेंगे।

संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी

प्रस्तावित दौरे के मुताबिक रक्षा मंत्री मेला क्षेत्र में मौजूद कुछ संत-महात्माओं से मुलाकात करेंगे और त्रिवेणी संगम की पवित्र धारा में आस्था की डुबकी लगा सकते हैं। इसके अलावा, वे महाकुंभ में की जा रही तैयारियों और व्यवस्थाओं का भी जायजा ले सकते है। दूसरे शाही स्नान को लेकर रक्षा मंत्री अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दे सकते है। महाकुंभ क्षेत्र का दौरा करने के बाद राजनाथ सिंह देर शाम प्रयागराज में आयोजित एक वैवाहिक समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद, अगले दिन वे जौनपुर के लिए रवाना होंगे। उनकी इस यात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

READ MORE : Mahakumbh 2025 : सीएम योगी का प्रयागराज दौरा रद्द, मौनी अमावस्या को लेकर चल रही तैयारियों का लेने वाले थे जायजा

रामनाथ कोविंद महाकुंभ का करेंगे भ्रमण

वहीं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महाकुंभ क्षेत्र में “एक देश, एक चुनाव” विषय पर आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह गोष्ठी दिव्या प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार के द्वारा आयोजित की जा रही है और महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 9 में आयोजित होगी। पूर्व राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गोष्ठी में शामिल होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति महाकुंभ क्षेत्र का भ्रमण करेंगे।