रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों 15 सौ रुपये तक पेंशन देने का ऐलान किया है. आज विधानसभा में भाजपा विधायकों ने इस मसले को उठाया. भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कृषि मंत्री से पूछा कि आपने किसानों को पेंशन देने की बात कही है कब तक देंगे तारीख बताइये?
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि यह 5 सौ रुपये महीने वाली योजना नहीं. हमने बुजुर्ग किसानों को पेंशन देने की बात कही है देंगे. ये हमारा कमिटमेंट है. फिलहाल तारीख बताना संभव नहीं.
फिर अजय चंद्राकर ने कहा कि आप भाषण दीजिए अच्छा है लेकिन तारीख भी बता दीजिए. कहां लंबित हैं आप? अच्छा आप 5 हजार दीजिए हम समर्थन देंगे. वहीं भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि 60 साल से ज्यादा उम्र के किसानों को कितना और 75 साल से ज्यादा उम्र के किसानों को कितनी राशि मिलेगी? आपने उत्तर में लिखा है कि शासन के स्तर पर विचाराधीन है.
इस पर मंत्री चौबे ने कहा कि दोनों अलग-अलग सवाल है. तभी नेता-प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस पर कोई उत्तर नहीं आया है. कौशिक के इस कथन के बाद भाजपा विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया. भाजपा विधायकों ने नारेबाजी करते हुए वॉकआउट कर दिया.