Rajasthan News: उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थानवासियों के लिए प्रयागराज महाकुंभ 2025 में जाने के लिए स्पेशल ट्रेन सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। इन ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों को महाकुंभ तक आसानी से पहुंचाने का है। इन ट्रेनों का संचालन प्रमुख शहरों से किया जाएगा, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।
स्पेशल ट्रेन सेवाएं

रेलवे ने दो प्रमुख स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं:
साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल (09421/09422):
यह ट्रेन साबरमती से बनारस तक 3 ट्रिप करेगी, जिनकी तिथियां 19, 23 और 26 जनवरी हैं। साबरमती से सुबह 10:25 बजे रवाना होकर अगले दिन 14:45 बजे बनारस पहुंचेगी। बनारस से साबरमती के लिए वापसी ट्रेन 20, 24 और 27 जनवरी को शाम 7:30 बजे रवाना होगी और मध्य रात्रि 1:25 बजे साबरमती पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव कई प्रमुख शहरों पर होगा, जैसे गांधीनगर, महेसाना, आबूरोड, जयपुर, आगरा फोर्ट, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर। इसमें 20 डिब्बे होंगे, जिसमें 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे होंगे।
उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल (09609/09610):
यह ट्रेन उदयपुर से धनबाद के लिए चलने वाली है। 19 जनवरी को उदयपुर सिटी स्टेशन से दोपहर 1:00 बजे रवाना होकर जयपुर पर 20:55 बजे ठहरेगी और अगले दिन रात 9:00 बजे धनबाद पहुंचेगी। वापसी ट्रेन 21 जनवरी को धनबाद से रात 11 बजे रवाना होकर जयपुर पर रात 1:30 बजे और उदयपुर 9:40 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में 24 डिब्बे होंगे, जिसमें 2 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे होंगे।
इस ट्रेन का ठहराव उदयपुर के रामप्रताप स्टेशन, मावली, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, आगरा फोर्ट, इटावा, फतेहपुर, प्रयागराज, गया, हजारीबाग रोड, पारसनाथ, गोमोह और कई अन्य स्टेशनों पर होगा।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Morning News: बिहार विधानमंडल में चौथे दिन की होगी कार्यवाही, NSUI करेगा विधानसभा का घेराव, हम पार्टी का स्थापना दिवस, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो दिवास की ओर से स्टाइलिंग वर्कशॉप का आयोजन
- Hareli Tihar 2025 : हरेली तिहार पर मुख्यमंत्री निवास में होगा पारंपरिक उत्सव, कृषि यंत्र पूजन, गेड़ी नृत्य, सावन झूला होंगे आकर्षण का केंद्र, देखें तस्वीरें …
- जंगली जानवरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत : 10 दिन में चार गांवों में घुसा तेंदुआ, पालतू जानवरों को बनाया शिकार, इधर हाथी ने तोड़ा मकान
- उत्तराखण्ड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित के लिए हम संकल्पित- सीएम धामी