शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की मुश्किलें बढ़ सकती है। एमएलए मसूद को गवाहों की सूची पेश करने के लिए अंतिम मौका दिया है। मामले की सुनवाई हाईकोर्ट जबलपुर में चल रही है। अगली सुनवाई 22 जनवरी को निर्धारित है।

दरअसल भोपाल मध्य के विधायक आरिफ मसूद के निर्वाचन को चुनौती देते हुए पराजित भाजपा प्रत्याशी ध्रुवनारायण सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि एसबीआई से मसूद और उनकी पत्नी के नाम पर लोन है। मसूद ने इस बात का उल्लेख अपने नामांकन पत्र में नहीं किया है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार जांच की गई। मामले में हाईकोर्ट ने तत्कालीन बैंक मैनेजर को तलब किया था। आरिफ मसूद और उनकी पत्नी सहित 40 खाताधारकों के नाम पर बैंक के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से एक गिरोह ने धोखाधड़ी से स्वीकृत लोन किए थे। पराजित भाजपा प्रत्याशी ने इसी को आधार बनाते हुए कोर्ट की शरण में पहुंचे है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m