Bihar Weather Update: बिहार में अभी अगले तीन दिनों तक ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है. आगामी 20 जनवरी तक दिन में कम धूप और शीतलहर की स्थिति लगातार देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही रात में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट होने का पूर्वानुमान है. आज शनिवार को पूरे राज्य में दिनभर शीत लहर वाली स्थिति बनी रहने की संभावना है. राजधानी पटना सहित 26 जिलों में आज पूरे दिन शीतलहर वाली स्थिति बनी रहेगी.

समुंद्र तल से 3.1 KM ऊपर बना पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवातीय परिसंचरण पश्चिमी विक्षोभ के रूप में औसत समुंद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ क्षोभमंडलीय स्तर पर अपनी धुरी के साथ औसत समुंद्र तल से लगभग 3.1 किलोमीटर ऊपर 54 डिग्री पूर्व एवं 30 डिग्री उत्तर अक्षांश पर एक ट्रफ के रूप में देखा जा सकता है.

3 दिनों तक शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी

समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर हवाओं के साथ उपोषण कटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम प्रचलित है. इन सब कारकों के प्रभाव से अगले तीन दिनों में राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज की जा सकती है. लेकिन उसके बाद कोई विशेष अंतर देखने को नहीं मिलेगा. राज्य में अगले तीन दिनों तक अधिकांश भागों में शीत दिवस की स्थिति बनी रह सकती है. उसके बाद ठंड से निजात मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- पटना से प्रयागराज के लिए विभाग ने नहीं चलाई एक भी बस, सभी ट्रेनें फूल, निजी वाहन से महाकुंभ जाने को मजबूर हुए लोग