रायपुर। विधानसभा में आज कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने बस्तर में हुए भ्रष्टाचार के एक मुद्दे को सदन में उठाया. मामला था बस्तर के कोपेगुड़ा में बने मंडी भवन का. इस मामले में दिलचस्प बात ये है कि मंडी भवन निर्माण की अधिसूचना 2015 में जारी हुई लेकिन बिल्डिंग 2013 में ही बन गई थी.

इस पर विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि अजीब स्थिति है. ये तो वही बात हुई कि शादी हुई नहीं और बच्चा पैदा पहले हो गया. यह बेहद गंभीर मामला है. इस मामले जो भी दोषी है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

सत्ता पक्ष के वरिष्ठ विधायक की ओर से उठाए गए इस अहम सवाल के जवाब में कृषि मंत्री चौबे ने भी स्वीकार किया कि बड़ी गड़बड़ी हुई है. इस मामलें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कोपेगुड़ा में मंडी भवन का निर्माण कलेक्टर के पत्र पर आधार किया गया है. 2011 में कलेक्टर ट्रैफिक के मद्देनजर मंडी भवन अन्य जगह पर निर्माण करने को कहा था. मामला संज्ञान में आया कार्रवाई की जाएगी.