देवरिया । उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां, एक नाबालिग लड़के से गांव के तीन युवकों ने अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। नाबालिग को गंभीर हाल में मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया है। जहां, उसका इलाज चल रहा है। चौंकाने वाली बात ये है कि इस मामले को दो सप्ताह बीत चुका है लेकिन अभी तक पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण नहीं कराया है। पुलिस ने पीड़ित का मुकदमा भी दर्ज नहीं किया है।
मुंबई में किया अप्राकृतिक दुष्कर्म
यह पूरा मामला जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के लखनघाट गांव का है। जहां, कुछ महीने पहले नौकरी दिलाने का झांसा देकर गांव के तीन युवक नाबालिग को अपने साथ मुंबई लेकर चले गए। मुंबई पहुंचते ही आरोपियों ने अपना असली रुप दिखाना शुरु कर दिया और नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने लगे। पहले उन्होंने पीड़ित को डराया धमकाया और नशीली दवा खिलाई। इसके बाद-बाद बारी-बारी से अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई और जैसे-तैसे उसके माता-पिता ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती किया।
READ MORE : Mahakumbh 2025 : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज महाकुंभ क्षेत्र का करेंगे दौरा, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी करेंगे शिरकत
पुलिस ने परिजनों को गाली देकर भगाया
नाबालिग के परिजनों ने एसएचओ रुद्रपुर रतन कुमार पांडेय पर गम्भीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि जब हम अपनी शिकायत लेकर पहुंचे तो उन्होंने हमारी बात सुनने के बजाय गाली देकर थाने से भगा दिया और मुकदमा भी दर्ज नहीं किया। जैसे ही एसपी विक्रांत वीर को घटना की जानकारी लगी, तो उन्होंने तत्काल केस दर्ज किया और आरोपियों के खिलाफ जांच के निर्देश दिए। एसपी ने नाबालिग के माता पिता को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उनके बेटे को उचित न्याय दिलाने की बात कही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक