RIMS Rape Case: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स (Rajendra Institute of Medical Sciences) में युवती से रेप (Rape) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की उम्र करीब 20 साल है। वह चतरा जिले की रहने वाली है। वारदात को अंजाम अस्पताल में तैनात सैप जवान (sap jawan) ने ही अंजाम दिया है। रांची पुलिस (ranchi police) ने आरोपी सैप जवान जगन्नाथपुर निवासी संतोष कुमार बारला को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं राजधानी रांची स्थित राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में दुष्कर्म की वारदात ने हड़कंप मचा दिया है। इस शर्मनाक घटना से हर कोई हैरान है।

‘हैवान’ मम्मी-पापाः नाबालिग बेटी को ‘वेश्यावृत्ति’ के धंधे में धकेला, सेक्स के दौरान बनाते थे उसका गंदा Video, इस बच्ची की कहानी आपको रुलाएगी, आपसे सवाल करेगी- बेटियां मां-बाप के ‘आंचल’ में भी नहीं तो फिर कहां सेफ?

रांची पुलिस के मुताबिक युवती प्रेमी का इलाज करवाने के लिए राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स आई थी। गुरुवार की देर रात होने पर जगह नहीं मिलने के कारण वह और उसका प्रेमी वहीं सो गए। इसी दौरान सैप जवान संतोष कुमार बारला वहां पहुचा और उन दोनों को धमकाते हुए कहा कि तुम लोग यहां क्या रह रहे हो। उसने कहा कि उसे पूछताछ करनी है, इसलिए उसके साथ चलो। इतना कह कर वह जबरन युवती को अपने साथ अस्पताल के चौथे तल्ले पर स्थित सुनसान जगह पर ले गया।

नाम- शाहिद, उम्र-25 से 30 वर्ष….सैफ अली खान पर हमले में गिरफ्तार शख्स की आ गई जन्मकुंडली!, 5 घरों में पहले भी लगा चुका था सेंध

युवती के शिकायत के मुताबिक वहां जाकर सैप जवान ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके साथ ही घटना का उल्लेख करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

जो पुतिन से टकराएगा मिट्टी में मिल जाएगा… रूसी राष्ट्रपति के विरोधी नेता एलेक्सी नवलनी के 3 वकीलों को जेल, Alexei Navalny की जेल में हो गई थी मौत

भयभीत पीड़ित युवती ने प्रेमी को बताई पूरी कहानी

इधर देर रात अपने साथ हुई शर्मनाक घटना से भयभीत पीड़ित युवती ने आखिरकार अपने प्रेमी को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद मामले की सूचना बरियातू थाना को दी। पुलिस ने आरोपी सैप जवान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तत्काल दुष्कर्म के आरोपी सैप जवान संतोष कुमार बारला को गिरफ्तार कर लिया है।

आज ‘न्याय का दिन’: बंगाल को हिलाकर रख देने वाले आरजी कर रेप-मर्डर केस में 161 दिन बाद आज आएगा कोर्ट का फैसला, पढ़ें RG Kar Rape Murder Case की पूरी टाइमलाइन

पहले भी हो चुकी है छेड़छाड़ की घटना

बता दें कि राजेंद्र इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (रिम्स) अस्पताल पर यह कोई पहली बार दाग नहीं लगा है। सितंबर 2024 में रिम्स अस्पताल की एक महिला जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ लिफ्ट में छेड़खानी का मामला भी प्रकाश में आया था। हालांकि, महिला जूनियर डॉक्टर के शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया था।

Budget 2025: बजट को लेकर आई बड़ी खबर, 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, वित्त मंत्री सीतारमण इस दिन पेश करेंगी

बिहार-छत्तीसगढ़ के मरीज भी आते हैं

रिम्स अस्पताल राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल है। यहां झारखंड के 24 जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य बिहार, छत्तीसगढ़, बंगाल सहित अन्य राज्यों से भी मरीज बड़ी संख्या में इलाज के लिए पहुंचते हैं।

करोड़पति केजरीवाल: चुनावी हलफनामे में संपत्ति का हुआ खुलासा, अरविंद से अधिक अमीर पत्नी सुनीता, पूर्व CM पर लग चुके हैं करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m