परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी से रोंगटे खड़े कर देने वाला एक सीसीटीवी सामने आया है। ये सीसीटीवी मौत का लाइव वीडियो है। जिसमें दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में सड़क पर गिरे एक बाइक सवार के सिर के ऊपर से पानी का टैंकर कुचलते हुए निकल गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

परिवहन के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामलाः RTI कार्यकर्ता एडवोकेट ने सौरभ व तत्कालीन CMHO की शिकायत की

दरअसल, शिवपुरी नगर के फतेहपुर क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में सड़क पर गिरे एक बाइक सवार के सिर के ऊपर से पानी का टैंकर रौंदते हुए निकल गया। जिससे बाइक सवार गजेंद्र रावत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल है। घटना का लाइव सीसीटीबी वीडियो भी सामने आया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर पानी टैंकर की तलाश में जुट गई।

आलेख: मध्य प्रदेश में निवेश विश्वास से आएगा, नौटंकी से नहीं- कमलनाथ 

ऐसा माना जा रहा है अगर युवक हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। शिवपुरी में यातायात सप्ताह के दौरान बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग के लिए जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे है, लेकिन आमजन पर इसका असर कम ही देखने को मिल रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m