SpaDeX Docking Video: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) ने 16 जनवरी को इतिहास रचते हुए स्पेस डॉकिंग एक्सपरिमेंट का सफल परीक्षण किया था। अब इस डॉकिंग प्रोसेस का पूरा वीडियो सामने आया है। इसरो ने इस मिशन का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में इसरो के वैज्ञानिक टकटकी लगाकर अपनी सालों की मेहनत की सफलता का इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिखाई देता है कि स्पेस में किस तरह दो सेटेलाइट के बीच डॉकिंग हुई। वीडियो में इसरो प्रमुख वी नारायण मिशन को सफल बनाने के लिए पूरी टीम को बधाई देते भी दिखाई दे रहे हैं।

‘हैवान’ मम्मी-पापाः नाबालिग बेटी को ‘वेश्यावृत्ति’ के धंधे में धकेला, सेक्स के दौरान बनाते थे उसका गंदा Video, इस बच्ची की कहानी आपको रुलाएगी, आपसे सवाल करेगी- बेटियां मां-बाप के ‘आंचल’ में भी नहीं तो फिर कहां सेफ?

बता दें कि भारत ने स्पेस में इतिहास रच दिया है। ISRO ने स्पेस में दो सेटेलाइट की डॉकिंग प्रक्रिया (स्पेडेक्स) सफल कर नया कीर्तिमान रच दिया है। भारत ऐसा करने वाला चौथा देश बन गया है। भारत ने पहले यह उपलब्धि अमेरिका, रूस, चीन कर चुका है।

नाम- शाहिद, उम्र-25 से 30 वर्ष….सैफ अली खान पर हमले में गिरफ्तार शख्स की आ गई जन्मकुंडली!, 5 घरों में पहले भी लगा चुका था सेंध

यह तकनीक भविष्य में भारत के अंतरिक्ष अभियानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आने वाले समय में इसरो चंद्रयान-4, गगनयान, अंतरिक्ष स्टेशन की स्थापना, और चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को उतारने के मिशन पूरे करेगा। ऐसे में भारत के इन महत्वाकांक्षी मिशनों को सुचारू रूप से पूरा करने में यह डॉकिंग टेस्ट मददगार साबित होगा।

‘बलात्कारी’ सैप जवान: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल RIMS में युवती से रेप, प्रेमी का इलाज करवाने पहुंची थी पड़िता- RIMS Rape Case

अब अनडॉकिंग का इंतजार
स्पेस डॉकिंग में सफलता मिलने के बाद अब इसरो अगले कुछ दिनों में अनडॉकिंग यानी दोनों स्पेसक्राफ्ट को अलग करने और इनमें पॉवर ट्रांसफर चेक करने का काम करेगा। बता दें भारत ने 2035 तक अपना खुद का अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसे भारतीय अंतरितक्ष स्टेशन के नाम से जाना जाएगा. स्पेस डॉकिंग इस राह में पहला सफल कदम कही जा सकती है।

जो पुतिन से टकराएगा मिट्टी में मिल जाएगा… रूसी राष्ट्रपति के विरोधी नेता एलेक्सी नवलनी के 3 वकीलों को जेल, Alexei Navalny की जेल में हो गई थी मौत

क्या है Spadex मिशन? 

इस मिशन में दो सैटेलाइट हैं. पहला चेसर और दूसरा टारगेट। चेसर सैटेलाइट टारगेट को पकड़ेगा। उससे डॉकिंग करेगा। इसके अलावा इसमें एक महत्वपूर्ण टेस्ट और हो सकता है। सैटेलाइट से एक रोबोटिक आर्म निकले हैं, जो हुक के जरिए यानी टेथर्ड तरीके से टारगेट को अपनी ओर खींचेगा। ये टारगेट अलग क्यूबसैट हो सकता है. इस प्रयोग से फ्यूचर में इसरो को ऑर्बिट छोड़ अलग दिशा में जा रहे सैटेलाइट को वापस कक्षा में लाने की तकनीक मिल जाएगी। साथ ही ऑर्बिट में सर्विसिंग और रीफ्यूलिंग का ऑप्शन भी खुल जाएगा. Spadex मिशन में दो अलग-अलग स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष में जोड़कर दिखाया जाएगा।

करोड़पति केजरीवाल: चुनावी हलफनामे में संपत्ति का हुआ खुलासा, अरविंद से अधिक अमीर पत्नी सुनीता, पूर्व CM पर लग चुके हैं करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m