Bharat Mobility Expo 2025: दिल्ली. टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2025 के पहले दिन अपनी नई अविन्या एक्स (Avinya X) कॉन्सेप्ट कार से पर्दा हटा दिया है, और इसके साथ ही कंपनी ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन (EV) रेंज की शुरुआत का संकेत भी दिया है. यह कार लुक और स्टाइल के मामले में किसी बड़ी कूपे एसयूवी जैसी दिख रही है और 2022 में प्रदर्शित किए गए कॉन्सेप्ट मॉडल से काफी अलग नजर आ रही है.
टाटा अविन्या रेंज की पहली इलेक्ट्रिक कार 2026 में लॉन्च हो सकती है, हालांकि वर्तमान में यह कार केवल एक कॉन्सेप्ट के रूप में पेश की गई है और इसके प्रोडक्शन में कुछ समय लग सकता है.
आकर्षक डिजाइन और स्टाइल
नई टाटा अविन्या एक्स कॉन्सेप्ट (Avinya X) का डिजाइन बहुत ही आकर्षक है. इसका पिछला हिस्सा टाटा कर्व ईवी से मिलता-जुलता है, और कार का ग्राउंड क्लीयरेंस भी शानदार है. इसकी कूपे स्टाइल की एसयूवी डिजाइन को ध्यान में रखते हुए, इसे एक स्पोर्टी और आधुनिक लुक दिया गया है. कार के अगले और पिछले हिस्से में टाटा का ‘टी’ लोगो है, जो एलईडी लाइटिंग के साथ और भी खूबसूरत नजर आता है.
हाइटेक फीचर्स से लैस केबिन
अविन्या एक्स के अंदर भी खूबियों की कोई कमी नहीं है. इसके केबिन का डिजाइन रेंज रोवर एसयूवी जैसा है, जिसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच स्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल हैं. कार के डैशबोर्ड को डुअल टोन फिनिश दिया गया है और इसके इंटीरियर्स को बेहद प्रीमियम लुक दिया गया है. यह कार 4 सीटों के लेआउट में पेश की गई है, लेकिन भारतीय बाजार के लिए इसे 5 या 7 सीटों में भी लॉन्च किया जा सकता है.
Avinya X की कनेक्टिविटी और रेंज
इसमें फुल चार्ज पर 500 किमी तक की रेंज मिल सकती है, और यह जगुआर लैंड रोवर के ईएमए प्लेटफॉर्म पर आधारित है. अविन्या एक्स में व्हीकल टू लोड और व्हीकल टू व्हीकल जैसे फीचर्स भी शामिल हैं, साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, मल्टी-जोन ऑटो एसी और 360 डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं भी मिल सकती हैं. इसके अलावा, लेवल 2 एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) की संभावना भी जताई जा रही है.
टाटा मोटर्स ने इस कॉन्सेप्ट को एक नई दिशा देने की तैयारी कर ली है, और आने वाले समय में इसे और भी बेहतरीन रूप में पेश करने की उम्मीद है.