सबसे फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी यानी कल होने है. जिसके बाद इस सीजन को विनर मिल जाएगा. शो में अब सिर्फ टॉप 6 कंटेस्टेंट बचे हैं. करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और चुम दरांग में से ही कोई शो की ट्रॉफी जीतने वाला है. वहीं, अब फिनाले से ठीक 2 दिन पहले ही शो की लाइव स्ट्रीमिंग बंद कर दी गई है. जिसके बाद से 6 कंटेस्टेंट की आखिरी तस्वीर सामने इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.
बिग बॉस 18 लाइव की आखिरी तस्वीर
बता दें कि जियो सिनेमा पर 24 घंटे आने वाली लाइव फीड को बंद कर दिया गया है, लाइव फीड बंद होने से पहले टॉप 6 फाइनलिस्ट की आखिर तस्वीर सामने आई है. इस फोटो में करण, चुम, रजत, विवियन, अविनाश और ईशा लिविंग रूम में सोफे पर एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. अब शो का लाइव फीड बंद हो गया है, अब सीधे एपिसोड में ही आप सभी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को देख पाएंगे.
Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …
वहीं, अब घर में मौजूद हर कंटेस्टेंट को कोई ना कोई सेलिब्रेटी सपोर्ट करने पहुंचा है. शिल्पा शिंदे और बरखा बिष्ट ने करणवीर मेहरा, संदीप सिकंद ने चुम दरांग को, विक्की जैन ने विवियन डिसेना, वेद राज ने अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के लिए उनका भाई रुद्राक्ष आया है. इन सबके अलावा शो में एल्विश यादव अपने दोस्त रजत दलाल को रिप्रेजेंट करने पहुंचे हैं.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
वोटिंग ट्रेंड में कौन चल रहा आगे
वहीं, अगर बात वोटिंग ट्रेंड के नतीजों की करें तो इसमें विवियन डीसेना टॉप पर हैं और उनके बाद करणवीर मेहरा बने हुए हैं. जिसके बाद रजत दलाल और फिर अविनाश मिश्रा हैं. वहीं, बॉटम में चुम दरांग और ईशा सिंह है. इसके मुताबीक ईशा सिंह सबसे पहले इविक्ट हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक