शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश साइबर सेल और एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने 2000 करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉड का खुलासा किया है। इस गिरोह ने सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों को ठगा और फर्जी दस्तावेजों से 1300 म्यूल अकाउंट्स खोले। जांच में सामने आया कि इस रकम का बड़ा हिस्सा दुबई सहित बाकी देशों में भेजा गया है, जिससे टेरर फंडिंग की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।
READ MORE: अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी निकला फर्जीः रात को प्रोटोकॉल अधिकारी का लोगो और हूटर बजाकर भर रहा था फर्राटा, सर्किट हाउस भी कराया था बुक, ऐसे खुला राज
एक-एक दिन में करोड़ों रुपए अकाउंट में ट्रांसफर
जांच में सामने आया है कि एक-एक दिन में करोड़ों रुपए अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं।अब तक 2000 करोड़ रुपए के ट्रांजैक्शन मिले है। इस मामले को लेकर एमपी के कई शहरों में छापेमार कार्रवाई की थी। इस दौरान सिम, लैपटॉप मिले। जांच एजेंसियों को शक हैं कि ये पैसा टेरर फंडिंग में इस्तेमाल किया गया।
READ MORE: परिवहन के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामलाः RTI कार्यकर्ता एडवोकेट ने सौरभ व तत्कालीन CMHO की शिकायत की
आखिर इतना पैसा कहां से आया ?
गिरोह के सदस्य गरीबों को सरकारी योजना का लाभ देने का लालच देकर उनसे दस्तावेज ले लेते फिर इन्हीं दस्तावेज से बैंक अकाउंट खोलकर फर्जीवाड़ा करते थे। साइबर और एटीएस की टीम जांच में जुटी है कि आखिर इतना पैसा कहां से आया है। बता दें कि कुछ दिन पहले सतना से 12 युवकों की गिरफ्तारी हुई थी। वहीं हरियाणा में छह युवक भी हिरासत में लिए गए थे। ATS हिरासत में लिए गए एक युवक की मौत हो गई थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक