CM Nitish Kumar: बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार इन दिनों लगातार प्रगति यात्रा कर रहे हैं. यात्रा के तीसरे चरण के दौरान सीएम नीतीश आज शनिवार (18 जनवरी) को फिलहाल बेगूसराय में हैं. यहां उन्होंने जीविका दीदियों से बातचीत के दौरान कुछ ऐसा बोल दिया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सीएम नीतीश के बयान पर आरजेडी ने हमला बोला है. RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मुख्यमंत्री के बयान को हास्यास्पद बताया है. उन्होंने कहा कि, जब से नीतीश बीजेपी के साथ गए हैं गड़बड़ा गए हैं.

क्या बोले नीतीश कुमार?

दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान जीविका दीदियों से बातचीत के दौरान कहा कि, पहले कोई लड़की कपड़ा पहनती थीं जी. अब कितना बढ़िया हो गया, सब कितना अच्छा कपड़ा पहन रहीं हैं और बोलती कितना बढ़िया हैं. पहले नहीं बोल पाती थीं, बहुत अच्छा है. जहां भी जाते हैं जीविका दीदी का दर्शन करते हैं. मुख्यमंत्री के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

समस्तीपुर में सीएम ने कही थी ये बात

आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब सीएम नीतीश ने ऐसा अजीबोगरीब बयान दिया हो. इससे पहले 13 जनवरी को समस्तीपुर में जीविका दीदियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि, महिलाएं कितने अच्छे से आगे बढ़ रही हैं. इस दौरान सीएम ने पूछा था कि हम और आप कैसे पैदा हुए? माता न पैदा की. मां न पैदा की. इन्हीं को पावर है.

विधानसभा में भी हुआ था हंगामा

इससे पहले विधानसभा में भी एक बार नीतीश कुमार ने कपल को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया था. जिसे लेकर उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. उस समय नीतीश तेजस्वी के साथ महागठबंध की सरकार का हिस्सा थे. ऐसे में बीजेपी ने उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन और बयानबाजी किया था.

सीएम नीतीश के इस तरह की बयान बाजी को लेकर विपक्ष उनपर हमलावर है. प्रशांत किशोर ने जहां उनका मेंटल रिपोर्ट जारी करने की मांग की है. वहीं, तेजस्वी का कहना है कि सीएम नीतीश अब थक चुके हैं. बिहार का संभालना अब उनके बस की बात नहीं है.

ये भी पढ़ें- RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, पार्टी में शामिल हुए मंगनी लाल मंडल को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी