हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर की पौराणिक धरोहर और हेरिटेज में शामिल गोपाल मंदिर में विवाह के बाद यादव समाज से जुड़े कांग्रेस नेता द्वारा द्वारा एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। महापंचायत में समस्त राधा कृष्ण मंदिरों को यादव समाज के अधीन करने की मांग की जाएगी। मामले को लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े किये और कहा कि- कांग्रेस हमेशा से समाज को बांटने की राजनीति करती आई है।

यादव महापंचायत आयोजन को पीछे से कांग्रेस नेता राकेश यादव ने मैदान संभाला है। महापंचायत से 3 प्रमुख मांगों को लेकर आवाज उठाई जाएगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश सिंह यादव ने बताया कि प्रदेश में मंदिरों की पवित्रता को सुनिश्चित करने के साथ समाज की प्रतिष्ठा, सुरक्षा के लिए महापंचायत में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से तीन प्रमुख मांगें की जाएगी। पहली मांग इंदौर सहित प्रदेश के समस्त राधाकृष्ण मंदिरों में प्रबंधक यादव समाज से बनाने का प्रस्ताव पारित की जाएगी। दूसरी मांग ओबीसी जाति प्रमाण पत्र की जांच हेतु उच्चस्तरीय कमेटी बनाई जाए और तीसरी मांग मंदिरों की जमीनों के व्यवस्थापन के लिए राधा कृष्ण बोर्ड का गठन किया जाए। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कांग्रेस का काम है समाज को जातियों में बांटना है। मंदिर तो सभी हिन्दुओं का होता है, जातियों के आधार पर मंदिरों को बांटना कांग्रेस की सोच और निंदनीय है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m