टिहरी. उत्तराखंड के टिहरी में एक शादी समारोह उस वक्त मातम में तब्दील हो गई, जब अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण दंपति की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को अस्पताल भिजवाया. यह घटना ग्राम द्वारी थापला की है.

दरअसल, मदन मोहन सेमवाल पत्नी और बेटे संग अपने चचेरे भाई की शादी समारोह में शामिल होने आए थे. बीती रात दंपति खाना खाने के बाद अंगीठी से आग सेंक रहे थे. बाद में वो अंगीठी लेकर कमरे में चले गए और सो गए. सुबह बेटा ने उन्हें जगाने कमरे के बाहर पहुंचा और आवाज लगाने लगा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें- मलेथा में बड़ा हादसा : रेलवे प्रोजेक्ट कर्मचारियों के हट्स में लगी आग, सारे सामान जलकर राख

जब लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो दंपति मृत अवस्था में मिले. इधर, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक राजकीय इंटर कॉलेज सरस्वती सैंण में लिपिक के पद पर कार्यरत थे. फिलहाल, पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- फ्लैट में अचानक लगी भीषण आग, युवक ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, अस्पताल में तोड़ा दम