हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते शहर में गांजा सप्लाई करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे के आदी लोगों को धार से गांजा लाकर सप्लाई कर रहे थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

यादव समाज ने राधाकृष्ण मंदिर में मांगा अपना हकः CM डॉ मोहन से मुलाकात कर राधा कृष्ण बोर्ड का गठन और जाति प्रमाणपत्र जांच की अपील की

दरअसल, इंदौर की क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने बिजासन रोड पर संदिग्ध अवस्था में दो लोगों को कुछ सामान ले जाते देखा। जिसके बाद उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। आरोपियों से करीब 2 लाख का गांजा जब्त किया गया है।

MP के मंत्री ने राहुल गांधी को बताया मानसिक रोगीः करण सिंह वर्मा बोले- उन्हें मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजना चाहिए

आरोपियों ने पूछताछ में कबुल किया की वे धार से गांजा लेकर आते थे और इंदौर में ऐसे लोगों को सप्लाई करते थे जो की नशे के आदी है। फिलहाल क्राइम ब्रांच थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m