सीतापुर. कांग्रस सांसद राकेश राठौर पर यौन शोषण का आरोप लगा है. कोतवाली क्षेत्र निवासी पीड़िता ने सांसद पर ये आरोप लगाया है. जिसके मुताबिक सांसद ने पीड़िता का राजनीतिक करियर बनाने में सहयोग के नाम पर और शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया गया है. पीड़िता ने ये भी बताया है कि अब आरोपी की ओर से उनके परिवार को धमकी भी दी जा रही है.
पीड़िता ने तहरीर के साथ ही पुलिस को रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई है. मामले में और भी सबूत जुटाए जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा भी उपलब्ध करा दी है. पीड़िता का आरोप है कि 2018 में पहली बार दोनों की मुलाकात हुई थी. तब वे विधायक थे. मुलाकात के दौरान राकेश राठौर ने अपने संरक्षण में राजनैतिक भागीदारी और राजनैतिक सहभागिता का प्रस्ताव पीड़िता के सामने रखा था. कुछ दिन बाद राकेश सांसद बने और उसने पीड़िता को तैलिक महासंघ सीतापुर का महिला जिलाध्यक्ष बनवा दिया. जिसके बाद सांसद ने पीड़िता से करीबी बढ़ाई.
इसे भी पढ़ें : सपा का बलात्कारी नेता! किशोरी को अकेला पाकर दुकान में खींच ले गया सपाई, मिटाई जिस्म की प्यास, फिर…
शिकायत के मुताबिक 2020 में सांसद ने एक दिन उसे घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसने राजनीतिक धौंस दिखाया. इसके बाद सांसद ने पीड़िता राजीतिक पद प्रतिष्ठा दिलाने की बात कही और अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने का झूठा वादा भी किया.
तुम मेरी रखैल बनकर रहोगी…
शिकायत के मुताबिक 24 अगस्त को राकेश ने पीड़िता को अपने घर बुलाया और उससे जबरन सादे कागजों पर साइन कराया और कहा कि अब तुम मेरी रखैल बनकर रहोगी नहीं तो मैं तुम्हें बदनाम कर दूंगा. फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर आगे की कार्रवाई जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें