कुंदन कुमार, पटना. RJD Executive Meeting: आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समाप्त हो चुकी है। बैठक में तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जैसी पावर मिल गई है। अब वे सिंबल से लेकर चुनावी उम्मीदवार तक का नाम तय करेंगे। मतलब अब आरजेडी में सबकुछ तेजस्वी ही तय करेंगे। शनिवार को पटना के होटल मौर्या में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ये फैसला लिया गया। बैठक में लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि, चुनाव का बिगुल बज चुका है, तैयारी शुरू कर दें।

मनोज झा ने बैठक को लेकर दी जानकारी

बैठक के बाद आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बताया कि, ‘सांगठनिक चुनाव की डेट तय हो चुकी है। पंचायत, ब्लॉक, बूथ, जिला, राज्य सभी पदों के लिए चुनाव होंगे। रामचंद्र पूर्वे को मुख्य निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन सहायक निर्वाची अधिकारी होंगे।’

जगदानंद सिंह नहीं हुए बैठक में शामिल

वहीं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के मीटिंग में नहीं आने के सवाल पर मनोज झा ने कहा कि ‘पार्टी में सब नॉर्मल है। कोई दिक्कत नहीं है।’ बता दें कि 2 घंटे चली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप, मीसा भारती, राबड़ी देवी, और रोहिणी आचार्य सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए। हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और उनके बेटे सुधाकर सिंह बैठक में शामिल नहीं हुए हैं।

जगदानंद के नाराज होने की खबर काफी दिनों से चर्चा में है। उपचुनाव में पार्टी की मिली हार के बाद से ही वो पार्टी दफ्तर नहीं आ रहे। बताया जाता है कि उन्होंने आलाकमान को खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए प्रदेश अध्यक्ष के पद से मुक्त करने की बात भी की है। वहीं सांसद सुधाकर सिंह पटना में नहीं हैं, वो मुंबई गए हैं।

जून-जुलाई में राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर बैठक

बैठक में यह भी चर्चा किया गया कि 21 जून को प्रदेश अध्यक्ष को लेकर फिर एक बैठक होगी ये बैठक राज्य कार्यकारिणी के लिए होगा उसके बाद पांच जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर भी बैठक होगी ये बैठक दिल्ली में होंगे।

ये भी पढ़ें- पूर्व डिप्टी सीएम का भाई गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी घर, होटल और स्कूल पर गाजे-बाजे के साथ चस्पा किया था इश्तेहार