यत्नेश सेन, देपालपुर. 27 जनवरी को महू में होने वाले ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसी सिलसिले में देपालपुर विधानसभा में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान जीतू पटवारी भाजपा पर जमकर बरसे.

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दिया कि कांग्रेस में गुटबाजी के लिए कोई जगह नहीं है. गुटबाज केंसर है, इसे खत्म करना पड़ेगा. भाजपा के कार्यकर्ता ठेकों की दलाली और सट्टा-जुए के अड्डों पर उगाही कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता जनता की सेवा में जुटे हैं. वहीं भाजपा कार्यकर्ता कितना बड़ा भी गधा हो, वह मोहल्ले को हिला देता है. हमारे कार्यकर्ताओ को भी ऐसे ही आगे आना होगा. इस दौरान उन्होंने टीआई को लेकर कहा कि ये ठेकों की सुरक्षा में लगे हैं.

इसे भी पढ़ें- मंदिर पर सियासतः राधाकृष्ण मंदिरों को यादवों के अधीन करने की मांग, बीजेपी बोली- कांग्रेस हमेशा समाज को तोड़ने और बांटने का करती है काम

विधानसभा प्रभारी मोती सिंह पटेल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की अगुवाई में देपालपुर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के सभी बड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- MP के मंत्री ने राहुल गांधी को बताया मानसिक रोगीः करण सिंह वर्मा बोले- उन्हें मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजना चाहिए

बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव सत्यनारायण पटेल, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सभी ने 27 जनवरी को महू में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत झोंकने की अपील की.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m