कुंदन कुमार, पटना. RJD Executive Meeting: राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्य समिति की हुई बैठक खत्म हो गई है. बैठक के दौरान पार्टी के संविधान में बदलाव किया गया, जिसके तहत पार्टी के सारे फैसले अब तेजस्वी यादव लेंगे ऐसा निर्णय किया गया है.

मनोज झा ने दी बैठक की जानकारी

बैठक को लेकर जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि, आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अलग- अलग प्रदेशों से आये हुए अध्यक्ष थे, सांगठनिक प्रस्ताव पर चर्चा हुई,राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा हुई, संविधान संशोधन प्रस्ताव पर चर्चा हुई, सब पर चर्चा होने के बाद उसपर विराम दिया गया.

मनोज झा ने कहा कि, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि तेजस्वी यादव ने जो एक लंबी लकीर खींची है. चाहे वो माई बहिन योजना हो, 200 यूनिट फ्री बिजली हो और सामाजिक सुरक्षा पेंशन को चार गुना बढ़ाना. उसके अलावा युवाओं के लिए ब्लू प्रिंट तैयार हो रहा है. 2025 में सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि सरोकार परिवर्तन होगा.

ये भी पढ़ें- RJD का मतलब तेजस्वी यादव, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में Tejaswi को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, लालू ने दिया ये संदेश