रायपुर. भारत और पाकिस्तान के बीच गरमाए माहौल के बीच पाकिस्तान के कब्जे से भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को छुड़ाने की मुहिम तेज हो गई है. इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पायलट को छुड़ाए जाने का प्रयास करने की बात कही है.

सीएम भूपेश बघेल ने अपने बयान में कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ है, और हम सबको भारतीय सेना पर बेहद गर्व है. लेकिन जो हमारे पायलट पाकिस्तान के कब्जे में हैं उसे छुड़ाने के प्रयास किया जाना चाहिए.पायलट के परिवार के साथ है. लेकिन इसमे जो राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश हो रही है, वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. देश इस समय संकट के दौर में है और ये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे हैं. ये क्या कर रहे हैं इसे पूरा देश देख रहा है. जब युद्ध होता है तो सीमा में भी लड़ाई लड़ी जाती है, और कूटनीतिक एप्रोच भी लगाया जाता है. मुझे उम्मीद है इस पर काम हो रहा होगा.