Best Bikes For College Students

इस साल कॉलेज स्टूडेंट्स के पास स्पोर्टी कम्यूटर के कई बाइक्स ऑप्शंस है. कंपनी काफी सारी शानदार बाइक लॉन्च कर रही है. जो मॉर्डन फीचर्स, 50+ देती है.

गर्लफ्रेंड और दोस्तों के साथ गेड़ी मारने के लिए अच्छे लुक्स, शानदार माइलेज वाली बाइक कॉलेज स्टूडेंट्स की प्रायोरिटी होती है.

भारतीय बाजार में आपको जबरदस्त माइलेज और धांसू लुक्स वाली बाइक्स मिलेगी. चलिए जानतें है इन बाइक्स के बारें में.

बजाज ने हाल ही पल्सर की लाइनअप में N125 जोड़ दिया है. बाइक में शानदार पावर के साथ बढ़िया माइलेज मिल जाती है.

Title 1

Pulsar  N125

एन 125 के दो वेरिएंट, LED Disc BT Variant और LED Disc Variant के साथ 7 कलर ऑप्शन मिलते हैं. कीमत 92,704 और 96,704 (एक्स-शोरूम) रुपए है.

टीवीएस रेडर 125 ने कलरफुल डिजिटल कंसोल, मॉर्डन फीचर्स के चलते त्योहारी सीजन के सेल्स फिगर में धूम मचाई. इसमें बेस्ट इन क्लास पिकअप मिलता है.

Raider 125

रेडर 125 में 7 वेरिएंट मिलते है, जिसकी कीमत 89,198 रुपये से शुरू होती है. इस बाइक में 70 किमी के करीब का माइलेज मिल सकता है.

हीरो की एक्ट्रीम 125, सेगमेंट के सभी बाइकों में सबसे ज्यादा स्टाइलिश लुक्स के साथ आती है. जिसमें तीन कलर ऑप्शन मिलते है.

Extreme 125

एक्ट्रीम 125 बाइक का इंजन 10.4 टॉर्क और 11.4 पावर बनाता है. बाइक में स्प्लिट सीट के साथ दो वेरिएंट आते हैं. जिनकी कीमत ₹ 98,207 और ₹ 1,03,747 है