कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सियासत में कहा जाता है कि नेताओं की चरण वंदना के बिना कोई काम नहीं होता है। समर्थक और काम के लिए आने वाले लोग नेता-मंत्रियों के पैर पड़ते देखे जाते हैं। लेकिन MP में एक मंत्री जी ऐसे है जो लोगो को नेताओं के पैर न पड़ने की नसीहत देते हुए भगवान और माता-पिता के पैर पड़ने की सीख दे रहें हैं।
‘भगवान और माता-पिता के छुओ, नेताओं के नहीं’
प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य और भोपाल गैस त्रासदी मंत्री विजय शाह के चरणों की वंदना यानि पैर छूता हुआ एक शख्स कैमरे में कैद हुआ। लेकिन उस शख्स के पैर छूते ही मंत्री विजय शाह ने जो सीख उसे दी वह आज के दौर के नेताओं के शायद गले न उतरे। मंत्री ने पैर छूने वाले को कहा “पैर छूना है तो भगवान और माता-पिता के छुओ, नेताओं के नहीं।”
मंत्री ने बताया- क्यों नहीं छूने चाहिए नेताओं के पैर
युवक ने जब मंत्री से पैर न छूने की दी गई नसीहत पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “व्यक्ति के सबसे बड़े गुरु हमारे माता-पिता होते हैं। जहां यह रहते हैं वह जॉइंट परिवार होता है। उनसे आने वाली पीढ़ी बहुत कुछ सीखती है। छोटा परिवार कुछ नहीं सीख पाता है। यदि हम अपने माता-पिता के पैर छू रहे हैं तो हम संस्कारित हैं और समाज को आगे ले जाने की क्षमता रखते हैं। इसलिए निवेदन है कि अपने परिवार और माता-पिता को अपने साथ रखो और जो नौजवान है वह माता-पिता के हमेशा टच में रहे तो हमारा हिंदू रिलिजन बहुत आगे जाएगा। बस नेताओं के पैर नहीं पड़ना चाहिए।”
मंत्री विजय शाह का वीडियो वायरल
आज की राजनीति में जहां गुटबाजी और खेमेबाजी आम हो गई है। कोई काम जुगाड़ से कराना चाहता है तो कहीं नेताजी के पैर छूने से काम आसानी से हो जाता है। सियासत में ऐसी मानसिकता और चरण वंदना की तस्वीर आमतौर पर देखने भी मिलती है। लेकिन इस बीच मंत्री की यह सीख देने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ऐसे में कई नेताजी चाह कर भी कुछ कह नहीं पा रहे हैं। वहीं आम लोग इस घटनाक्रम पर खूब ठहाके भी लगा रहे हैं।
देखें वीडियो-
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक