प्रयागराज. भारी भीड़ और सुरक्षा कारणों की वजह से महाकुंभ क्षेत्र में 21 जनवरी को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक को स्थगित कर दिया गया था. अब ये बैठक 22 जनवरी को हो सकती है. जिसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है. इस बैठक के लिए सीएम योगी के साथ सभी कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री प्रयागराज जाएंगे. जहां कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- मौत बनकर दौड़ी ट्रेनः मां को जाता देख ट्रैक पर दौड़ी 2 बच्ची, दोनों की Train से कटकर चली गई जान, मंजर देख मां…
बता दें कि महाकुंभ 2025 में रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही हैं. देश और दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जा रही है. महाकुंभ के पहले दिन जहां एक करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. वहीं मकर संक्राति के मौके पर 3 करोड़ लोगों ने शाही स्नान किया. वहीं मौनी अमावस्या के मौके पर 8 से 10 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है. इधर, महाकुंभ पर असमाजिक तत्वों की नजर है, जिसके लिए विशेष तरह की तैयारियां की गई है. इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखकर कैबिनेट की बैठक को स्थगित किया गया है. सीएम योगी आज प्रयागराज आने वाले थे, इस दौरे को भी रद्द कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- साख की लड़ाई में संघ का साथः BJP को मिल्कीपुर सीट जिताने RSS ने उतार दी अपनी टीम, ऐसे लिखी जा रही जीत की पटकथा
प्रयागराज में 2019 में हुई थी योगी कैबिनेट की बैठक
इससे पहले साल 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रयागराज में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई थी. कुंभ के दौरान हुई इस बैठक में प्रयागराज के लिए बड़ी परियोजना की सैद्धांतिक सहमति बनी थी. प्रयागराज से मेरठ तक के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना की सहमति पर मुहर लगी थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें