Auto Expo 2025: ऑटो एक्सपो 2025 में BMW इंडिया ने चौथी पीढ़ी की BMW X3 को लॉन्च कर दिया है. जून 2024 में वैश्विक स्तर पर डेब्यू करने के बाद, यह लक्जरी SUV अब भारत में ₹75.80 लाख की शुरुआती कीमत (पेट्रोल वेरिएंट) और ₹77.80 लाख (डीजल वेरिएंट) पर उपलब्ध है.
दमदार डिजाइन और भारतीय बाजार के लिए खास फीचर्स
नई BMW X3 का डिजाइन BMW 5 सीरीज से प्रेरित है और इसमें कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं:
- फ्रंट ग्रिल और लाइट्स: बड़ा किडनी ग्रिल और नए DRL सिग्नेचर के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स.
- साइड प्रोफाइल: पिछली जनरेशन का सिल्हूट बरकरार रखते हुए नए 19-इंच अलॉय व्हील्स.
- रियर डिजाइन: पतले Y-आकार के टेललाइट्स और बंपर पर नई नंबर प्लेट हाउसिंग.
लक्ज़री के साथ अत्याधुनिक तकनीक
BMW X3 का इंटीरियर शानदार फीचर्स और तकनीक से लैस है:
- तकनीकी उन्नयन: 14.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच का पूरी तरह डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले.
- प्रीमियम सुविधाएं: हरमन कार्डन के 15-स्पीकर साउंड सिस्टम, तीन-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ.
- सुरक्षा फीचर्स: ADAS, मल्टीपल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, पार्किंग असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा.
शक्तिशाली इंजन विकल्प (Auto Expo 2025)
नई BMW X3 पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ आती है. दोनों वेरिएंट्स 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम से लैस हैं.
प्रतिस्पर्धा और बाजार में स्थिति
BMW X3 का मुकाबला Mercedes-Benz GLC और Audi Q5 जैसी लक्ज़री SUVs से होगा. अपने स्टाइल, तकनीक और प्रदर्शन के दम पर यह सेगमेंट में मजबूत दावेदारी पेश करती है.
Auto Expo 2025: हीरो एक्सट्रीम 250R लॉन्च
ऑटो एक्सपो 2025 में हीरो ने नई Xtreme 250R बाइक लॉन्च की, जिसकी शुरुआती कीमत ₹1.80 लाख है.
- इंजन: 250cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन.
- डिजाइन: अग्रेसिव स्ट्रीट-फाइटर स्टाइल, LED हेडलाइट, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक और शार्प कैरेक्टर लाइन्स.
ऑटो एक्सपो 2025 में BMW X3 और Hero Xtreme 250R जैसी नई लॉन्च ने दर्शकों और उद्योग के खिलाड़ियों को उत्साहित किया है. ग्रीन मोबिलिटी और तकनीकी अपग्रेड्स के साथ, ये वाहन भारतीय बाजार में बड़ी प्रतिस्पर्धा पेश करने वाले हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें