सुशील खरे, रतलाम। आज शनिवार को रतलाम दौरे पर आए प्रभारी मंत्री विजय शाह का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब नायब तहसीलदार के पास समस्या लेकर गई महिला के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया। जिसके बाद मंत्री ने तत्काल नायब तहसीलदार को लाइन अटैच करने का आदेश दे दिया। 

पैर छूने लगा शख्स तो मंत्री ने दी नसीहत: विजय शाह बोले- भगवान और माता-पिता के पैर पड़ो, नेताओं के नहीं

प्रभारी मंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कि “वर्तमान में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर जनकल्याण का पर्व चल रहा है। जिसमें गरीबों की समस्या का निराकरण होना चाहिए। आम जनता की सुनवाई होना चाहिए, उन्हें सम्मान मिलना चाहिए। यदि जनता से सही व्यवहार नहीं हुआ और समय पर काम नहीं हुआ तो अधिकारी से बाबू बन जाओगे। प्रभारी मंत्री को संदेश देना होता है, वह आज मैंने दे दिया है।”

EOW Raid: रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर छापा, 5 करोड़ की अवैध संपत्ति का खुलासा, 3 हजार की सैलरी से की थी शुरुआत

दरअसल आज सुबह स्थानीय सर्किट हाउस पर प्रभारी मंत्री के पास एक महिला अपनी समस्या लेकर पहुंची थी। प्रभारी मंत्री ने उसे नायब तहसीलदार सविता राठोड़ के पास भेजा था, लेकिन अधिकारी ने मंत्री के निर्देश के बाद भी ठीक से सुनवाई नहीं की। जब यह जानकारी विजय शाह को मिली तो उन्होंने तत्काल नायब तहसीलदार सवीता राठोड़ को हटाकर कार्यालय में अटैच करने के आदेश कलेक्टर को दे दिया। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m