रायपुर। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के मामले में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने दुर्ग से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। इस शख्स का नाम आकाश कन्नौजिया है, जो कि मुंबई के कोलाबा का रहने वाला है। RPF ने हिरासत में संदेही से जो पूछताछ की है, उसकी पुख्ता जानकारी लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद है, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
संदेही से RPF अधिकारी ने किए ये सवाल
RPF अधिकारी का सवाल: क्या आप अभिनेत्री और सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर के फैन हैं और क्या आप इसीलिए उनके घर गए थे?
संदेही आकाश कन्नौजिया का जवाब: मुस्कुराते और शर्माते हुए कहा, “मुझे करीना कपूर पसंद नहीं है।”
RPF अधिकारी का दूसरा सवाल: तुम मुंबई में कौन-कौन से अभिनेताओं के घर का पता जानते हो?
संदेही आकाश कन्नौजिया का जवाब: “मैं शाहरुख खान, सलमान खान और अमिताभ बच्चन के अलावा किसी भी अभिनेता के घर का पता नहीं जानता।”
RPF अधिकारी का तीसरा सवाल: क्या तुम सैफ अली खान के फैन हो?
संदेही आकाश कन्नौजिया का जवाब: “नहीं, मैं सलमान खान का फैन हूं। मुझे सैफ पसंद नहीं है।”
गौरतलब है कि RPF की पूछताछ के दौरान संदेही आकाश कन्नौजिया बेहद ही शांत नजर आ रहा था और बेझिझक पुलिस अधिकारियों के पूछे गए सवालों का जवाब दे रहा था। पूछताछ के दौरान उसने यह तक कहा कि एक बार जब सैफ ठीक हो जाएं, तब उनकी सैफ से वन-टू-वन बात कराई जाए और पूछा जाए कि मैंने हमला किया था कि नहीं। इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि मैंने उन पर हमला किया है या नहीं।
दुर्ग के लिए रवाना हुई मुंबई पुलिस की टीम
सैफ पर हमले के बाद मुंबई पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध आरोपी की फोटो जारी की थी, जिसके बाद से RPF अलर्ट मोड पर थी। आज मुंबई से हावड़ा जा रही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस सुपरफास्ट से करीब डेढ़ बजे यह संदिग्ध दुर्ग स्टेशन पर उतरा था। इसी वक्त उसे हिरासत में लिया गया और मुंबई पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई। इसके बाद कुछ देर पहले मुंबई के पुलिस अधिकारी प्रदीप फूडे के नेतृत्व में एक टीम फ्लाइट से रायपुर पहुंची है और दुर्ग के लिए रवाना हो गई है।
अब संदिग्ध से पूछताछ के बाद ही पुख्ता तौर पर पता चल सकेगा कि वह हमलावर है या फिर उसका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है।
15-16 जनवरी की दरमियानी रात सैफ पर हुआ हमला
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर 15 से 16 जनवरी की दरमियानी रात हमलावर ने चाकू से 6 बार हमला किया था। हमलावर उनके घर में चोरी की नियत से घुसे थे और उन पर ताबड़तोड़ हमलाकर वहां से फरार होने में कामयाब हो गए थे। इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां अभिनेता की सर्जरी की गई थी। सैफ अली खान की हालत अब खतरे से बाहर है। डॉक्टरों ने बताया कि एक्टर की रीढ़ की हड्डी से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला था। डॉक्टरों ने बताया कि अब एक्टर होश में हैं और उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा, लेकिन अब भी कई सवाल हैं जिनके जवाब बाकी हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें