प्रयागराज। महाकुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ हो गया है। कुंभ में देश-विदेश के श्रद्धालुओं के साथ-साथ कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां पहुंच रही है। शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा महाकुंभ पहुंचे। जहां, उन्होंने संगम क्षेत्र के सेक्टर 6 में स्थापित राजस्थान सरकार के टेंट में पहुंचकर महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ में मिलने वाली सुविधाओं के साथ-साथ विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले में शामिल होने के अनुभव के बारे में जाना।

मंत्री नंद गोपाल नंदी ने किया स्वागत

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को लेने के लिए प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे। जहां, उन्होंने सीएम शर्मा का जोरदार स्वागत किया और कुंभ में शामिल होने के लिए आभार जतया। इस दौरान नंद गोपाल नंदी ने कहा कि आस्था, एकता और समरसता के महासमागम एवं विश्व के सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन ‘महाकुम्भ 2025’ में सम्मिलित होने के लिए प्रयागराज पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का प्रदेश सरकार की ओर से प्रयागराज एयरपोर्ट पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

READ MORE : 22 जनवरी को महाकुंभ में होगी योगी कैबिनेट की बैठक : पूरा मंत्रिमंडल कुंभ में करेगा स्नान, लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले

राजनाथ सिंह ने संगम में किया स्नान

बता दें कि शनिवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी प्रयागराज पहुंचे। जहां, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाकुंभ क्षेत्र का दौरा किया और मेला क्षेत्र में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना। इस दौरान उन्होंने संगम नगरी में आस्था की डुबकी लगाई और अहम मीटिंग ली। वहीं रामनाथ कोविंद ने महाकुंभ नगर के सेक्टर 9 में आयोजित “एक देश, एक चुनाव” विषय पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित किया।

READ MORE : Mahakumbh 2025 : ‘तारों की नगरी’ बनी संगम की धरती, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

बता दें कि महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 7.30 करोड़ करोड़ तक पहुंच गई है। महाकुंभ के पहले दिन एक करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। मकर संक्राति के अवसर पर 3.50 करोड़ लोगों ने शाही स्नान किया। आज सुबह से ही 17.27 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान कर लिया है। मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा सकते है। जिसको लेकर मेला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इस धार्मिक आयोजन में 10 लाख से अधिक लोग कल्पवास भी कर रहे हैं, जो अपनी श्रद्धा और आस्था का प्रदर्शन कर रहे हैं।