कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में गुंडे बदमाशों का आतंक बढ़ता नजर आ रहा है. शनिवार की शाम युवक-युवती कॉफी पॉइन्ट पर कॉफी पिने पहुंचे थे. रात होते ही वहां से लौटने के दौरान रास्ते में कुछ बदमाशों ने अज्ञात कारणों से दोनों के साथ जमकर मारपीट कर दी, जिससे युवक और युवती गंभीर रूप से घायल होकर वहीं बेहोश हो गए. वहीं दोनों को बुरी तरह से पीटने के बाद बदमाश उन्हें वहीं छोड़कर फरार हो गए.
इधर युवक-युवती घंटो खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़े रहे. राहगिरों ने जब दोनों को खून से लथपथ हालत में बेहोश देखा, तो डायल 112 में इसकी सूचना दी और जिला अस्पताल पहुंचाया. दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं दोनों की हालत इतनी गंभीर बनी हुई है कि वे किसी से बात भी नहीं कर पा रहे हैं. दोनों की स्थिति में सुधार आने के बाद ही उनके बयान से मारपीट के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें