रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां, टूटी पटरी के नीचे से ट्रेनें गुजर रही थी लेकिन जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं लगी। गनीमत रही कि किसी प्रकार का कोई हादसा नहीं हुआ। जानकारी लगते ही रेलवे कर्मियों ने मरम्म्त कार्य शुरू कराया और नया प्लेट लगाकर ट्रैक को दुरुस्त किया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो ,सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
READ MORE : आग से दहला गाजियाबाद : जिंदा जला पूरा परिवार, महिला-बच्चों समेत चार लोगों की मौत
शंटिंग के दौरान टूटी पटरी
यह पूरा मामला रायबरेली शहर के रेलवे स्टेशन का है। जहां, आरपीएफ ऑफिस के ठीक सामने टूटी पटरी से ट्रेनें गुजर रही थी। प्लेटफार्म नंबर 1 के बगल की रेल पटरी अचानक टूट गई। बताया जा रहा है कि शंटिंग के दौरान इंजन धीमी रफ्तार से दौड़ा रहे थे, तभी रेल पटरी टूटी। यह पूरी घटना शनिवार रात तकरीबन 9 : 20 बजे के आस-पास की है। मामले की जानकारी लगते ही रेलवे कर्मियों ने तुरंत मरम्मत कार्य शुरू किया।
READ MORE : Mahakumbh 2025 : ‘तारों की नगरी’ बनी संगम की धरती, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
वरिष्ठ खंड अभियंता ने बताया कि रेल की पटरी चटक गई थी। जिसकी सूचना मिलते ही हमने तुरंत नया प्लेट लगाया और ट्रैक को दुरुस्त करके आवगमन शुरु कराया। इस घटना से कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है। वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर का कहना है कि प्रदेश में पड़ रही जोरदार ठंड के चलते लाइन नंबर तीन चटक गई थी। इस पूरे मामले की छानबीन की जाएगी। वहीं इस घटना के पीछे कोई साजिश या आपराधिक हस्तक्षेप नहीं है।
देखें वीडियो :-