Nursery Admission 2025-26: दिल्ली (Delhi) में नर्सरी एडमिशन 2025-26 के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. एडमिशन के लिए करीब 1741 प्राइवेट स्कूलों (Private Schools) को शामिल है. स्कूल मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट के नंबरों के बेसिस पर अलॉटमेंट किया जाएगा. चयन प्रक्रिया में प्वाइंट सिस्टम का उपयोग किया गया है. अभिभावकों को सूची जारी होने के 10 दिनों के भीतर दस्तावेज जमा करना होगा. एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट 3 फरवरी को जारी की जाएगी.

BJP National President: दिल्ली चुनाव के बाद मिलेगा बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, आ गई तारीख, संगठन ने तैयारी शुरू की

इस साल नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर 2024 में शुरू की गई थी. शिक्षा निदेशालय द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार, प्वाइंट सिस्टम के आधार पर चयन प्रक्रिया की गई. इसमें पड़ोस का क्षेत्र, भाई-बहन का स्कूल में पढ़ना, अलुमनाई और विशेष वर्गों के लिए आरक्षण नियमों के तहत एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की गई है.

IT Company की मालकिन को कर्मचारी से हुआ प्यार, शादी कर ली, फिर पति ने पत्नी की संपत्ति गिरवी रखकर लिए 5 करोड़ और हो गया फरार, महिला ने थाने में फिनाइल पीकर सुसाइड….?

पहली सूची जारी होने के साथ ही स्कूलों में काउंसलिंग और दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. चुने गए अभिभावकों को अब स्कूल द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे.

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी निकला बांग्लादेशी घुसपैठिया, 6 महीने पहले मुंबई आया था, पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए कई सनसनीखेज खुलासे

मेरिट लिस्ट जारी करने बाद अभिभावकों को अपनी क्वेरीज सॉल्व करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है. अभिभावक अपने सवाल सामने जाकर या ऑनलाईन मोड में पूछ सकते हैं, जिसके बाद दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी.

बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद सज्जाद या BJ…. सैफ अली खान के हमलावर का क्या है असली नाम? ना आधार कार्ड और ना ही कोई अन्य डॉक्यूमेंट…. कहीं ये बांग्लादेश कनेक्शन तो नहीं, जानें यहां सबकुछ

देखें पूरा शेड्यूल

  • पेरेंट्स की क्वेरीज सॉल्व करने की तारीख : 18 से 27 जनवरी
  • सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी : 3 फरवरी
  • दूसरी मेरिट लिस्ट पर क्वेरीज : 5 से 11 फरवरी
  • दूसरी मेरिट लिस्ट जारी : 26 फरवरी (अगर कोई हो तो)
  • एडमिशन क्लोज : 14 मार्च

Saif Ali Khan पर चाकू से हमला करने वाला ठाणे से गिरफ्तार, झाड़ी में छिपा मिला, कुबूला अपना जुर्म, सुबह 9 बजे मुंबई पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

1,700 से ज्यादा प्राइवेट स्कूल होंगे शामिल

दिल्ली नर्सरी एडमिशन प्रोसेस में लगभग 1,741 प्राइवेट स्कूल हिस्सा ले रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहिणी के सॉवरेन स्कूल के प्रिंसिपल प्रतीक गुप्ता ने दिसंबर में कहा था, ‘इस साल हमें नर्सरी एडमिशन के लिए 2 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिले, जो पिछले साल हुए रजिस्ट्रेशन से ज्यादा हैं.

हरियाणा BJP अध्यक्ष पर लगे गैंगरेप के आरोप, अनिल विज ने मोहन लाल बड़ौली से मांगा इस्तीफा

दिल्ली के वेंकटेश्वर स्कूल प्रिंसिपल मनीषा शर्मा के मुताबिक, ‘इस साल हमें करीब 3,600 नर्सरी रजिस्ट्रेशन मिले हैं, जो पिछले सालों की तुलना में काफी ज्यादा हैं।’

ऑटो एक्सपो 2025: Vayve Eva ने पेश की भारत की पहली सोलर कार, 250km की मिलेगी रेंज, कीमत सिर्फ 3.25 लाख

25% सीटें EWS के लिए रिजर्व

प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से पिछड़ा सेक्शन (EWS), डिसएडवांटेज ग्रुप (DG) के बच्चों और दिव्यांग बच्चों के लिए 25% सीटें रिजर्व होंगी. ऐसे बच्चों के लिए अलग से एक लिस्ट जारी की जाएगी. इसमें कहा गया है कि स्कूलों में प्री-स्कूल और मेन स्कूल से जुड़ी क्लासेज के लिए एक ही एडमिशन प्रोसेस होगा. एडमिशन नोटिफिकेशन में दिल्ली डायरेक्टेरेट (DoE) ने कहा है कि एडमिशन से जुड़ा कोई भी डोनेशन दंडनीय अपराध है. ऐसा होने पर स्कूलों को मिलने वाले डोनेशन से दस गुना ज्यादा जुर्माना भरना पड़ सकता है.

सैफ अली खान पर हमले का मामला: महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार बोले- मुंबई पुलिस जल्द…

एडमिशन पॉइंट सिस्टम

नर्सरी एडमिशन के लिए 100 पॉइंट सिस्टम अपनाया जाता है, जिसमें अलग-अलग क्राइटेरिया के अनुसार अंक दिए जाते हैं.

  • घर से स्कूल की कम दूरी के ज्यादा मार्क्स दिए जाते हैं.
  • स्कूल से 6 किमी के दायरे में बच्चे का घर होने पर 50 मार्क्स दिए जाते हैं.
  • 6 से 8 किमी के दायरे में बच्चे का घर होने पर 40 मार्क्स दिए जाते हैं.
  • 8 से 15 किमी के दायरे में बच्चे का घर होने पर 30 मार्क्स दिए जाते हैं.

‘मुझे फंसाया जा रहा…’, RG कर रेप हत्याकांड के दोषी का दावा, जज के सामने बोला- एक IPS भी है शामिल

ये है नियम

नर्सरी एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र करीब चार साल से कम होनी चाहिए. केजी क्लास के लिए ये उम्र पांच साल से कम और पहली कक्षा के लिए छह साल से कम होना जरूरी है. दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन फीस सिर्फ 25 रुपए है. पेरेंट्स जिस स्कूल के लिए एडमिशन फॉर्म भरेंगे, उन्हें उस फॉर्म के 25 रुपए देने होंगे. ये पेमेंट ऑनलाइन मोड में है.

ऑटो एक्सपो 2025 के दूसरे दिन इलेक्ट्रिक वाहनों और कॉन्सेप्ट्स का जलवा

एडमिशन क्राइटेरिया

नर्सरी एडमिशन में पैरेंट्स के लिए एक जरूरी क्राइटेरिया स्कूल से घर की दूरी भी है. इसके साथ ही सिंगल चाइल्ड, गर्ल चाइल्ड, सिंगल गर्ल चाइल्ड, स्कूल में भाई-बहन होना या सिंगल पैरेंट्स होना भी एक जरूरी क्राइटेरिया है. नर्सरी एडमिशन में माइनॉरिटी, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) और डिसएडवांटेज ग्रुप (DG) के लिए अलग क्राइटेरिया है.

फरवरी में होगी सेकेंड लिस्ट जारी

नर्सरी एडमिशन के लिए सिलेक्ट हुए स्टूडेंट्स की दूसरी लिस्ट 3 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी. इसके बाद भी यदि कैंडिडेट्स बचते हैं, तो तीसरी लिस्ट भी जारी की जाएगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m