कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना में वक्फ बिल संशोधन को लेकर जेपीसी की बैठक आयोजित की गई. जेपीसी के तमाम सदस्य और डेलिगेट्स इस बैठक में पहुंचे थे. करीब 100 से अधिक डेलिगेट्स और स्टेकहोल्डर बैठक में पहुंचे थे. बैठक में तमाम स्टेट होल्डर और डेलिगेटो की बातों को सुनी गई. 

‘अच्छे ढंग से हुई वार्ता’

वहीं, जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि तमाम स्टेट होल्डर और डिलेगेटो की बातों को सुनी गई. वार्ता अच्छे ढंग से हुई और बैठक भी शांति ढंग से हुई है. पूरी रिपोर्ट लगभग तैयार हो चुकी है और इसे इसी बजट सत्र में हम लोग पेश करेंगे. देश में जहां-जहां भी जेपीसी की बैठक हुई है. वह बैठक काफी अच्छी रही है और मौजूदा सत्र में ही इसके रिपोर्ट आ जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: सारण के दिव्यांग उदय कुमार को मिला तेनजिंग नॉर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2023