महाकुंभ नगर। महाकुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ हो गया है। एक ओर दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले की चर्चा पूरे विश्व में हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर महाकुंभ में माला बेचने वाली बंजारन मोनालिसा भी सुर्खियां बटोर रही थी। इसी बीच खबर आ रही है कि हर्षा रिछारिया और IITian बाबा के बाद मोनालिसा ने भी महाकुंभ छोड़ दिया। महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने अपनी जान का खतरा बताया था। इस संबंध में उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
महाकुंभ से उठा ले जाने की मिली थी धमकी
बताया जा रहा है कि बाहर निकलते ही भीड़ से घिर जाने की वजह से मोनालिसा को डर लगने लगा था। वहीं कुछ लोगों ने खूबसूरती की वजह से उसे महाकुंभ से उठा ले जाने की धमकी भी दी थी। वायरल होने के बाद भीड़ का दबाव बढ़ने लगा और मेले में आने वाले हर चौथे लोग उनसे फोटो खिंचाने और जबरदस्ती बातचीत करने की कोशिश करन लगे। इन सब वजहों से परेशान होकर मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ दिया।
READ MORE : रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही : जिम्मेदारों के आंखों के नीचे टूटी पटरी से गुजरती रही ट्रेनें, यात्रियों के सुरक्षा के साथ खिलवाड़
बता दें कि मोनालिसा मध्य प्रदेश के महेश्वर से महाकुंभ में परिवार के साथ माला बेचने आई थी। मेले में आए कुछ लोग उनकी खूबसूरती के कायल हो गए और उनकी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मोनालिसा की तस्वीरें देखते ही देखते इंटरनेट में आग की तरह फैल गई। जिसकी वजह से महाकुंभ क्षेत्र में समान बेचने में उसमें मुश्किल होने लगी। मोनालिसा को देखते ही लोग हर जगह फोटो और वीडियो बनाने लगे। इन्हीं वजहों से परेशान होकर पिता ने उसे घर भेज दिया।
READ MORE : आग से दहला गाजियाबाद : जिंदा जला पूरा परिवार, महिला-बच्चों समेत चार लोगों की मौत
फिलहाल, मोनालिसा की दो बहने महाकुंभ में मालाएं बेच रही है। उसकी एक बहन ने बताया कि मोनालिसा के पीछे-पीछे लोग दौड़ने लगे थे। वो जहां जाती थी लोगों की भीड़ लग जाती थी। जिसके चलते हमारा काम-काज पूरी तरह से ठप्प हो गया था। जिसके चलते हमारे पिता ने मोनालिसा को मध्य प्रदेश भेज दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक