अजयारविंद नामदेव, शहडोल. फुटबॉल मैच में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो टीम के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. खिलाड़ियों के आपस में भिड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

बता दें कि अमलाई थाना क्षेत्र के सुभाष स्टेडियम में धनपुरी नगर पालिका ने अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया था. फाइनल मैच सांई सेंटर कोल्लम केरला और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया स्पोर्ट क्लब मुंबई के बीच खेला जा रहा था. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच विवाद हो गया. इधर, मैच खत्म होते ही दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए.

इसे भी पढ़ें- ‘क्या बात है क्या चीज है पैसा…’ जादूगर के शो में फूहड़ डांस का Video Viral

इस बीच खिलाड़ियों में जमकर तू तू-मैं मैं हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. इस दौरान मौके पर मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे. हालांकि, किस बात लेकर खिलाड़ियों में विवाद हुआ था, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. गनीमत रही कि मामला बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने मामले को शांत करा लिया, वरना खिलाड़ियों के बीच मारपीट भी हो सकती थी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m