Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ‘मन की बात’ के 118 वें एपिसोड में देश को एक विशेष संदेश दिया. साल के पहले एपिसोड की शुरूआत में PM मोदी ने देश को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा इस बार का गणतंत्र दिवस (Republic Day) बहुत विशेष है. यह भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है. मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं. जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान (Constitution) दिया.’

Ahmadiyya Muslim: पाकिस्तान में अहमदिया मुस्लिमों पर अत्याचार, 70 साल पुरानी मस्जिद को किया जमींदोज, आखिर अहमदियों को अपना क्यों नहीं मानते मुसलमान

बता दें कि ‘मन की बात’ का प्रसारण आमतौर पर हर महीने के आखिरी रविवार को होता है. इस महीने के आखिरी रविवार को 26 जनवरी है. गणतंत्र दिवस होने के कारण 118वें एपिसोड का प्रसारण एक सप्ताह पहले यानि 19 जनवरी को किया गया.

सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का एक और तोहफा, अब फ्री में इन लग्‍जरी ट्रेनों में करेंगे सफर, दो दिन पहले ही 8वें वेतन आयोग को दी थी मंजूरी- LTC Rules

इस दौरान पीएम मोदी ने 25 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, ’25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे है. ये दिन इसलिए अहम है, क्योंकि इस दिन भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी. हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान में हमारे चुनाव आयोग को, लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी को, बहुत बड़ा स्थान दिया है.

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण का विरोध, हजारों प्रदर्शनकारी वाशिंगटन डीसी की सड़कों पर उतरे, एलन मस्क के खिलाफ भी नारे लगाए, Watch Video

भारत के लोगों को भारत की परंपराओं से जोड़ रहा महाकुंभ- पीएम मोदी

मन की बात में पीएम मोदी ने महाकुंभ को लेकर भी कई बातें कही. उन्होंने कहा ‘प्रयागराज में महाकुंभ का श्रीगणेश हो चुका है. चिरस्मरणीय जनसैलाब, अकल्पनीय दृश्य और समता-समरसता का असाधारण संगम. इस बार कुंभ में कई दिव्य योग भी बन रहे हैं. कुंभ का ये उत्सव विविधता में एकता का उत्सव मनाता है. संगम की रेती पर पूरे भारत के, पूरे विश्व के लोग जुटते हैं. हजारों वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में कहीं भी कोई भेदभाव नहीं, जातिवाद नहीं. कुंभ, पुष्करम और गंगा सागर मेला- हमारे ये पर्व, हमारे सामाजिक मेल-जोल को, सद्भाव को, एकता को बढ़ाने वाले पर्व हैं. ये पर्व भारत के लोगों को भारत की परंपराओं से जोड़ते हैं.

Delhi में Nursery Admission की पहली लिस्ट जारी, 10 दिन के भीतर जमा करना होगा दस्तावेज, फरवरी में आएगी दूसरी लिस्ट, देखें पूरा शेड्यूल

इसरो के मिशन की किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेस सेक्टर में भारत की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे ये बताते हुए गर्व है कि एक भारतीय स्पेस-टेक स्टार्ट-अप, बेंगलुरु के Pixxel ने भारत का पहला निजी  सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन– ‘फायरफ्लाई’, सफलतापूर्वक लॉन्च किया है. यह सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन दुनिया का सबसे हाई-रेजोल्यूशन हाइपर स्पेक्ट्रल सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन है. कुछ दिन पहले हमारे वैज्ञानिकों ने स्पेस सेक्टर में ही एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की. हमारे वैज्ञानिकों ने सैटेलाइट्स की स्पेस डॉकिंग कराई है. भारत ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है. मैं इस उप​लब्धि के लिए इसरो और हमारे वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं.’

BJP National President: दिल्ली चुनाव के बाद मिलेगा बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, आ गई तारीख, संगठन ने तैयारी शुरू की

पीएम मोदी ने सुभाष चंद्र बोस को किया याद

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 23 जनवरी यानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म-जयंती को अब हम ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाते हैं. उनके शौर्य से जुड़ी इस गाथा में भी उनके पराक्रम की झलक मिलती है. कुछ साल पहले, मैं उनके उसी घर में गया था, जहां से वे अंग्रेजों को चकमा देकर निकले थे. उनकी वो कार अब भी वहां मौजूद है. वो अनुभव मेरे लिए बहुत ही विशेष रहा. पीएम ने कहा कि सुभाष बाबू एक ​दूरदृष्टा थे. साहस तो उनके स्वभाव में रचा-बसा था. इतना ही नहीं, वे बहुत कुशल प्रशासक भी थे.

IT Company की मालकिन को कर्मचारी से हुआ प्यार, शादी कर ली, फिर पति ने पत्नी की संपत्ति गिरवी रखकर लिए 5 करोड़ और हो गया फरार, महिला ने थाने में फिनाइल पीकर सुसाइड….?

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी संस्कृति और विरासत हमें आस-पास के पशु-पक्षियों के साथ प्यार से रहना सिखाती है. ये हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है कि बीते दो महीनों में, हमारे देश में दो नए टाइगर रिजर्व जुड़े हैं. इनमें से एक है छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व और दूसरा है मध्य प्रदेशमें रातापानी टाइगर रिजर्व है.

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी निकला बांग्लादेशी घुसपैठिया, 6 महीने पहले मुंबई आया था, पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए कई सनसनीखेज खुलासे

 प्रधानमंत्री ने कहरा कि असम में एक जगह है ‘नौगांव’. ‘नौगांव’ हमारे देश की महान विभूति श्रीमंत शंकरदेव का जन्म स्थान भी है. ये जगह बहुत ही सुंदर है। यहां हाथियों का भी एक बड़ा ठिकाना है. इस क्षेत्र में कई घटनाएं देखी जा रही थी, जहां हाथियों के झुंड फसलों को बर्बाद कर देते थे, किसान परेशान रहते थे, जिससे आस-पास के करीब 100 गांवों के लोग, बहुत परेशान थे, लेकिन गांव वाले, हाथियों की भी मजबूरी समझते थे

बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद सज्जाद या BJ…. सैफ अली खान के हमलावर का क्या है असली नाम? ना आधार कार्ड और ना ही कोई अन्य डॉक्यूमेंट…. कहीं ये बांग्लादेश कनेक्शन तो नहीं, जानें यहां सबकुछ

उन्होंने कहा, ‘उन्हें पता था कि हाथी, भूख मिटाने के लिए, खेतों का रूख कर रहे हैं, इसलिए गांववालों ने इसका समाधान निकालने की सोची. गावंवालों की एक टीम बनी, जिसका नाम था ‘हाथी बंधु’. हाथी बंधुओं ने सूझ-बूझ दिखाते हुए करीब 800 बीघा बंजर भूमि पर एक अनूठी कोशिश की. यहाँ गांववालों ने आपस में मिल-जुल कर नैपियर घास लगाई. इस घास को हाथी बहुत पसंद करते हैं। इसका असर ये हुआ कि हाथियों ने खेतों की ओर जाना कम कर दिया.’

Saif Ali Khan पर चाकू से हमला करने वाला ठाणे से गिरफ्तार, झाड़ी में छिपा मिला, कुबूला अपना जुर्म, सुबह 9 बजे मुंबई पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में दीपक नाबाम ने सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है. दीपक यहां लिविंग होम चलाते हैं. जहां मानसिक रूप से बीमार, शरीर से असमर्थ लोगों और बुजुर्गों की सेवा की जाती है, यहां पर ड्रग की लत के शिकार लोगों की देख-भाल की जाती है. दीपक नाबाम ने बिना किसी सहायता के समाज के वंचित लोगों, हिंसा पीड़ित परिवारों, और बेघर लोगों को, सहारा देने का अभियान शुरू किया. आज उनकी सेवा ने एक संस्था का रूप ले लिया है. उनकी संस्था को कई अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है.

हरियाणा BJP अध्यक्ष पर लगे गैंगरेप के आरोप, अनिल विज ने मोहन लाल बड़ौली से मांगा इस्तीफा

पीएम मोदी ने कहा कि लक्षद्वीप के कवरत्ती द्वीप पर नर्स के रूप में काम करने वाली के. हिंडुम्बी उनका काम भी बहुत प्रेरित करने वाला है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वो 18 वर्ष पहले सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं, लेकिन आज भी उसी करुणा, और स्नेह के साथ, लोगों की सेवा में जुटी हैं जैसे वो पहले करती थीं. लक्षद्वीप के ही केजी मोहम्मद के प्रयास ये भी अद्भुत हैं. उनकी मेहनत से मिनीकॉय द्वीप का समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र मजबूत हो रहा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m