Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच इलेक्शन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली में अग्रवाल समाज (Agarwal Samaj) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को समर्थन देने का ऐलान किया है। पूर्व सीएम व AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात के बाद यह घोषणा की है।

रविवार को अग्रवाल समाज का एक प्रतिनिधिमंडल आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचा। जहां उन्होंने केजरीवाल से मुलाकात की। पूर्व सीएम ने अग्रवाल समाज को भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार चौथी बार बनी तो समाज के हितों का विशेष ख्याल रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें: Delhi Election: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई पेटी शराब के साथ 25 लाख नकदी बरामद, चुनाव के दौरान बांटने की थी तैयारी

वहीं अग्रवाल समाज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP को समर्थन देने का ऐलान किया। समाज के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि करीब 40 मिनट तक AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक चली। इस मीटिंग में तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के बाद केजरीवाल ने भरोसा दिलाया कि अगर दिल्ली में फिर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो अग्रवाल समाज का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें: ‘आप संयोजक को मारने के लिए BJP ने भेजे हार्ड कोर क्रिमिनल…’, आप का दावा- ये अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश है

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होना हैं। वोटिंग के बाद 8 फरवरी 2025 को मतों की गिनती होगी। मतगणना के चुनाव परिणाम का ऐलान होगा। आम आदमी पार्टी अगर जीत हासिल करती है तो वह लगातार चौथी बार सरकार बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करेगी। कांग्रेस बीते दो चुनावों में 70 सीटों में से एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई है। वहीं भारतीय जनता पार्टी अगर जीत हासिल करती है तो 26 साल बात सत्ता का वनवास खत्म होगा। फिलहाल 8 फरवरी का इंतजार है, इस दिन दिल्ली की नई सरकार का ऐलान होगा।