FIR On Rahul Gandhi: कांग्रेस (Congress) सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर बड़ी मुसीबत में फंसते हुए दिख रहे हैं। बीजेपी-आरएसएस (BJP-RSS) और इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ने वाले बयान को लेकर असम (Assam) के गुवाहाटी के पान बाजार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है। BNS की धारा 152 के तहत इसे गैर जमानती अपराध की कैटेगरी में रखा गया है। FIR में आरोप है कि राहुल ने भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले बयान दिया है।

Saif Ali Khan पर चाकू से हमला करने वाला ठाणे से गिरफ्तार, झाड़ी में छिपा मिला, कुबूला अपना जुर्म, सुबह 9 बजे मुंबई पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

गुवाहाटी हाईकोर्ट के वकील चेतिया ने शिकायत में लिखा है कि एक ऐसे व्यक्ति का सार्वजनिक मंच से दिया गया बयान, जो वर्तमान में विपक्ष के नेता का पद संभाल रहा है, कोई साधारण राजनीतिक टिप्पणी नहीं है। एक वरिष्ठ राजनेता और लोकसभा नेताप्रतिपक्ष का सार्वजनिक मंच से इस तरह का बयान देना देश की अखंडता और संप्रभुता के खतरे वाली है।

IT Company की मालकिन को कर्मचारी से हुआ प्यार, शादी कर ली, फिर पति ने पत्नी की संपत्ति गिरवी रखकर लिए 5 करोड़ और हो गया फरार, महिला ने थाने में फिनाइल पीकर सुसाइड….?

बता दें कि राहुल के इस बयान पर हिंदू सेना ने भी दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी थी, जिसमें लिखा था कि राहुल देश विरोधी बयान के लिए उन पर एक्शन लिया जाए।

Ahmadiyya Muslim: पाकिस्तान में अहमदिया मुस्लिमों पर अत्याचार, 70 साल पुरानी मस्जिद को किया जमींदोज, आखिर अहमदियों को अपना क्यों नहीं मानते मुसलमान

मनोज चेतिया ने FIR में यह भी दावा किया कि राहुल गांधी की यह टिप्पणी बार-बार चुनावों में मिल रही हार की हताशा से प्रेरित थी। चेतिया ने कहा- विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी पर लोकतांत्रिक संस्थाओं में जनता का विश्वास बनाए रखने की जिम्मेदारी है, लेकिन इसके बजाय उन्होंने झूठ फैलाने और विद्रोह भड़काने के लिए अपने मंच का फायदा उठाना चुना, जिससे भारत की एकता और संप्रभुता खतरे में पड़ गई। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीकों से जनता का विश्वास हासिल करने में असमर्थ होने के बाद, आरोपी अब केंद्र सरकार और भारतीय राज्य के खिलाफ असंतोष भड़काने की कोशिश कर रहा है।

बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद सज्जाद या BJ…. सैफ अली खान के हमलावर का क्या है असली नाम? ना आधार कार्ड और ना ही कोई अन्य डॉक्यूमेंट…. कहीं ये बांग्लादेश कनेक्शन तो नहीं, जानें यहां सबकुछ

क्या है पूरा मामला

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के नये मुख्यालय का उद्घाटन सोनिया गांधी ने 15 जनवरी को किया था। इसमें कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। इस दौरान बोलते हुए राहुल गांधी ने संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और बीजेपी (BJP) पर हमला बोला था। रायबरेली सांसद ने कहा था कि देश में 2 विचारों के बीच लड़ाई है। एक हमारा विचार है जो संविधान का विचार है और दूसरी तरफ संघ का विचार है जो इसके उलट है। मोहन भागवत के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका यह बयान कि भारत को आजादी राम मंदिर बनने के बाद मिली, राजद्रोह के समान है। उन्होंने यह भी कहा कि भागवत का कहना कि देश को 1947 में आजादी नहीं मिली, हर भारतीय का अपमान है. भागवत ने किसी और देश में यह कहा होता तो वो गिरफ्तार हो चुके होते। इसी दौरान उन्होंने कहा था कि हम (कांग्रेस) BJP-RSS और इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं। इस बयान के बाद से राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर हैं।

BJP National President: दिल्ली चुनाव के बाद मिलेगा बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, आ गई तारीख, संगठन ने तैयारी शुरू की

मोहन भागवत ने ये कहा था

दरअसल मोहन भागवत ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि को ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के रूप में मनाने का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा था कि इस दिन देश को सच्ची स्वतंत्रता मिली, क्योंकि यह सदियों से दुश्मनों के आक्रमण झेलने वाले भारत के ‘स्व’ (स्वतंत्रता) की पुनर्स्थापना का प्रतीक है। इसी बयान पर राहुल ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी और RSS ने हर एक संस्थान पर कब्जा कर लिया है, और अब हम भाजपा, आरएसएस और भारतीय राज्य से ही लड़ रहे हैं।

करोड़पति केजरीवाल: चुनावी हलफनामे में संपत्ति का हुआ खुलासा, अरविंद से अधिक अमीर पत्नी सुनीता, पूर्व CM पर लग चुके हैं करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m